31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

“ऑपरेशन शिकंजा” अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 84 बाटल अंग्रेजी शराब जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा” अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 84 बाटल अंग्रेजी शराब जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री कमल मौर्य तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में गढा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 84 बॉटल अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी गढा श्री प्रवीण धुर्वे ने बताया कि दिनंाक 20-8-23 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शारदा मंदिर के पीेछे पानी की टंकी के नीचे झाड़ियों में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई शारदा मंदिर के पीछे पानी की टंकी के नीचे झाड़ियों के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकित विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी कृपाल चौक के पास गोरखपुर बताया जिसके कब्जे में रखी 7 पेटी को खोलकर चैक करने पर 5 पेटियों में 12-12 बाटल अंग्रेजी शराब जीनियस व्हिस्की एवं 2 पेटी मे 12-12 बाटल अंग्रेजी शराब जीनियस थ्री एक्स रम की रखीं मिलीं आरोपी के कब्जे से कुल 84 बाटल अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 37 हजार 380 रूपये की जप्त करते हुये आरोपी अंकित विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रशांत शुक्ला सहायक उप निरीक्षक हरगोविन्द पटैल, आरक्षक सचिन, संतोष जाट, अश्वनी तथा सायबर सेल के प्रधान चक अमित पटेल एवं आरक्षक आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts