25.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार 15 लाख कीमत की 110 पेटी अंग्रेजी शराब एवं एक पिकअप वाहन जप्त  

अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार 15 लाख कीमत की 110 पेटी अंग्रेजी शराब एवं एक पिकअप वाहन जप्त 

कल्याणपुर, नरसरा तिराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान एक महेन्द्रा कम्पनी की बुलेरो पिकअप वाहन सफेद रंग की जिसका क्र. एमपी 20 जीबी 8449 की गाडरवारा तरफ से आते हुए नरसिंहपुर तरफ जा रही थी। जिसें हमराह स्टाप रोककर चैक किया गया जो पिकअप वाहन में एक व्यक्ति वाहन चलाने एवं एक व्यक्ति बाजू की सीट पर बैठा पाया गया पिकअप वाहन में अवैध शराब का होना पाया गया। मुकेश पिता मोहन ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी धर्म चौक मोहल्ला चीचली थाना चीचली का होना एवं बाजू मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता विनीत उर्फ बन्टी पिता लखन कीर उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पिपरिया थाना पिपरिया, जिला नर्मदापुरम के निवासी होना पाया से जिनसे शराब के सबंध मे वैध दस्तावेज पूछे गये जो कोई मौके पर वाहन चालक द्वारा कोई दस्तावेज पेश नही कियें गये पिकअप वाहन मे रखे कार्टून जिसमे रखी अवैध शराब को हमराह स्टाप से छटवाने एवं गिनवाने पर कंमाडा रम – 01 पेटी, एवरी डे- गोल्ड (विहस्की)- 02, आफिसर चाईस (विहस्की)- 07 पेटी, आल सीसन (विहस्की)- 01 पेटी,रायल स्टेग (तिद्रस्ती) – 12 पेटी ब्लेटर्स पाटरायल स्टेग (विहस्की) – 12 पेटी, ब्लेडर्स प्राइड (विहस्की)- 06 पेटी, सिगनेचर (विहस्की)- 04 पेटी, ओल्डमंक (रम)- 16 पेटी, वेग पाइपर (विहस्की)- 12 पेटी, 8 पी.एम. (विहस्की)- 11 पेटी, मेकडावल रम-8 पेटी, गोवा रम 16 पेटी, एमडी (विहस्की)- 01 पेटी, बाम्बे रम 10 पेटी, राक फोर्ड क्लासिक (रम) – 01 पेटी, इम्पीरियल ब्लू (विहस्की)- 01 पेटी, रिट्रज (विहस्की)- 01 पेटी हैं। जो कुल 110 पेटी अग्रेजी शराब कुल कीमती 1500000/- रूपये की होना पाई गई कर कब्जा पुलिस मे लिया गया है अवैध शराब के परिवहन में लिप्त पिकअप वाहन की कीमत करीबन 900000/- को जप्त किया गया है।

आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर आरोपी मुकेश ठाकुर एवं विनीत उर्फ बन्टी कीर को गिरफ्तारी किया गया।

अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका :- प्रधान आरक्षक कुलदीप एवं आरक्षक राजेश बागरी की विशेष भूमिका रही साथ ही एसडीओपी, गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, डोंगरगांव निरीक्षक उमेश तिवारी, सउनि आर. के विश्वकर्मा, सउनि सुरेश पुरी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, प्रधान अरक्षक श्रीकान्त, महिला आरक्षक गिनी तिवारी, महिला आरक्षक मोनिका दबे, आरक्षक संदीपकहार, आरक्षक मनोज, आरक्षक पुष्पेन्द्र सेन, आरक्षक राकेश इनवाती, आरक्षक साइबर सेल धारा सिंह, आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी की सराहनीय भमिका रही है।

Aditi News

Related posts