30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना गोरखपुर अंतर्गत फायर करने वाला 17 वर्षिय अपचारी बालक एवं साथी युवक लोडेड कट्टे सहित पकडे गये देशी 2 कट्टा, 2 कारतूस एवं चुराये हुये 07 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 4 लाख रूपये के जप्त

थाना गोरखपुर अंतर्गत फायर करने वाला 17 वर्षिय अपचारी बालक एवं साथी युवक लोडेड कट्टे सहित पकडे गये

देशी 2 कट्टा, 2 कारतूस एवं चुराये हुये 07 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 4 लाख रूपये के जप्त

*नाम गिरफ्तार आरोपी-*

1-शुभम चौरसिया पिता बृजेश चौरसिया उम्र 21 वर्ष निवासी लटोरिया मोहल्ला थाना पवई जिला पन्ना

 

2- 17 वर्षिय अपचारी बालक

 

*जप्ती-* देशी 2 कटटा, 2 कारतूस तथा चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन कीमती 4 लाख रुपए।

 

थाना गोरखपुर में दिनंाक 20-8-23 की रात्रि लगभग 2-45 बजे साहिल बेन उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी सेठीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनंाक 19-8-23 की रात लगभग 10-30 बजे वह खाना खाकर अपने घर के सामने टहल रहा था वहीं पर 17 वर्षिय किशोर अपने एक साथी के साथ खड़ा था तो उसने पूछा कि आप लोग यहां क्यों खड़े हो इसी बात पर दोनों गाली गलौज करने लगे, तथा देशी कट्टा कर उतावलेपन में आकर उसके जीवन को संकटापन्न करने के उद्देश्य से हाथ में लिये कट्टे से जमीन में एक फायर कर दिया जिससे जमीन की रेत के कंकड़ उछलकर लगने से उसके दाहिने पैर की पिण्डली, घुटने के ऊपर चोट आकर खून निकलने लगा। मोहल्ले के लोग उसे बचाने आये तो दोनों भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 336, 337, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रवीण कुमार कुमरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये 17 वर्षिय अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा 1 कारतूस सहित जप्त करते हुये साथी के सम्बंध में पूछताछ करने पर साथी का नाम शुभम चौरसिया निवासी लटोरिया मोहल्ला झंडा बजार पवई थाना पबई जिला पन्ना बताते हुये शुभम के पास भी एक कट्टा होना बताया । शुभम चौरसिया उम्र 21 वर्ष को सरगर्मी से तलाश करते हुये एमजीएम स्कूल के पास घेराबंदी कर पकडा जो तलाशी लेने पर पेंट में वायें तरफ कमर में एक देशी कट्टा खोसे मिला, कट्टा केा चैक करने पर बेरल में 1 कारतूस लोड होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये प्रथक से धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उपरोक्त प्रकरण में दोनों की गिरफ्तारी की गयी।

17 वर्षिय अपचारी बालक पूर्व में चोरी के प्रकरणों में थाना तिलवारा एंव ओमती में पकड़ा गया था जिसने सघन पूछताछ करने पर गोरखपुर, ओमती, गढा, कोतवाली , आधारताल, मदन महल थाना क्षेत्र से माह अगस्त में 5 मोटर सयकिले एवं वर्ष 2022 माह नवम्बर एवं दिसम्बर में 2 एक्टीवा चोरी करना स्वीकार किया, 17 वर्षिय अपचारी बालक की निशादेही पर थाना गढा के 498/23 धारा 379 भादवि में हीरो हाण्डा स्पेलेन्डर क्रमांक एमपी 20 एमजेड 2375, थाना ओमती के 498/23 धारा 379 भादवि मंे हीरो स्पेलेन्डर क्रमांक एमपी 20 एमएस 7221, थाना गोरखपुर के 573/23 धारा 379 भादवि में हीरो सीडी डिलक्स क्रमांक एमपी 20 एनएन 8348 , थाना गोरखपुर के 542/23 धारा 379 भादवि में स्पेलेन्डर आई स्मार्टक्रमांक एमपी 20 एमवाय 5519, थाना मदनमहल के 429/22 धारा 379 भादवि मे एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसडी 2870 जप्त करते हुये चेारी गयी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएन 7455 तथा हाण्डा सीबी साईन क्रमांक एमपी 20 एनजी 4742 के वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका -* अपचारी बालक एवं युवक को गिरफ्तार कर देशी 2 कट्टे एवं चुराई हुई 7 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री . प्रवीण कुमार कुमरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक बी बी सिंह, कौशल किशोर समाधिया, उप निरीक्षक. भरत सिंह बागरी, सउनि शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक अनूप डेहरिया, प्रधान आरक्षक . प्रभात मार्काे, प्रमोद मिश्रा, आरक्षक. रविसागर पांडेय की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts