37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

कोतवाली पुलिस को सफलता, अवैध रूप से देशी पिस्टल एवं कारतूस सहित एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत थाना कोतवाली पुलिस को सफलता, अवैध रूप से देशी पिस्टल एवं कारतूस सहित एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे अवैध गतिविधियों, अपराधियो पर नियत्रंण एवं अवैध हथियारों पर कार्यवाही हेतु जिले मे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दिनांक 13/10/2023 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति जो कि सफेद रंग की चौकडी शर्ट व काले रंग का पैंट पहना है अपने पास एक पिस्टल रखा है एवं सांकल रोड नहर तरफ पैदल-पैदल जा रहा है जो उक्त सूचना पर थाना कोतवाली स्टाफ उक्त सूचना तस्दीक हेतु रवाना हुये थे जो मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पटैल पिता देवीसिंह पटैल उम्र 22 साल नि. ग्राम मगरधा थाना स्टेशनगंज जिला नरसिहंपुर का होना बताया जिसकी तलाशी लने पर कमर में बाँयी तऱफ एक लोहे की देशी पिस्टल खौसें एवं पैंट की दाहिनी जेब में एक जिंदा कारतूस रखे मिला जिससे उक्त पिस्टल एवं कारतूस रखने के संबंध में लायसेंस पूछने पर कोई लायसेंस ना होना बताया आरोपी राहुल पटैल से मौके पर ही विधिवत् कार्यवाही की जाकर लोहे की देशी पिस्टल एवं कारतूस को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया एवं आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली में अप.क्र.776/2023 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया जाकर आरोपी को गिरप्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

कार्यवाही में मुख्य भूमिका :- अवैध फायर आर्म्स के साथ आरोपी की गिरफ्तारी में अति. पुलिस अधीक्षक, नगेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी नरसिंहपुर मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts