18.1 C
Bhopal
December 8, 2023
ADITI NEWS
धर्म

जबलपुर सिहोरा,कुम्ही सतधारा घाट पर प्रतिदिन हो रही महाआरती 

कुम्ही सतधारा घाट पर प्रतिदिन हो रही महाआरती

कूम्ही सतधारा सिहोरा – जबलपुर सतधारा मेला के अवसर पर 14 जनवरी से प्रारम्भ महा आरती मैं 21 जनवरी साम 6 बजे कुंभेश्वर महादेव और हिरन माता की पूजा के साथ महाआरती किया गया। आरती कार्यक्रम में टीआई मझगवाॅ लोकमान अहिरवार, मत्स्य विस्तार अधिकारी जीएस दुबे, ए.एस.आई. भैया लाल वर्मा के नेतृत्व पर शास्त्री प्रदीप गर्ग और संदीप पांडे के द्बारा सतधारा घाट के पवित्र हिरन नदी पर महा आरती सम्पन्न हुई। आरती समारोह में अशीष उपाध्याय, मोहन त्रिपाठी, पहलाद पांडे, सुजीत मिश्रा, मनीष व्यवहार, अंजनी मिश्रा, शंकर जयसवाल, केके पटेल, राम सेवक यादव, रामजी कोरी, और मेला के बड़े व्यापारी पूजा और महा आरती मैं उपस्थित हुए।

रमेश बर्मन कूम्ही सतधारा

Related posts