ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा, श्रीगौर्वधन नाथजी की हवेली मंदिर में गौवर्धन पूजा एंव अन्नकूट महाप्रसादी का परम्परागत आयोजन सम्पन्न

गाडरवारा।स्थानीय वल्लभ सम्प्रदाय के भगवान श्रीगौर्वधन नाथजी की हवेली मंदिर में गौवर्धन पूजा एंव अन्नकूट महाप्रसादी का परम्परागत आयोजन किया गया ।ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इन्द्र के अभिमान को दूर करने के लिए मथुरा में गोवर्धन पर्वत को अपनी ऊंगली पर उठाकर ब्रज वासियों की रक्षा की थी । तभी से लोकजीवन में दीपावली के दूसरे दिन से गौर्वधन पूजा अर्चना के साथ अन्नकूट की शुरुआत हुई ।भारत सहित अन्य देशों में भी यह आयोजन किया जाता है ।

स्थानीय हवेली में गौर्वधन पूजा के मांगलिक कार्य अन्नकूट मुखिया श्रीनाथ भट्ट के मार्गदर्शन में गिरिराज जी व मोहनजी भट्ट ने सम्पन्न कराये गये, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए जिनने भक्ति और भजनों का आनंद उठाया । वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के प्रथम चरण में गोवर्धन पूजा सम्पन्न हुई ,परम्परागत रूप से गोबर से भगवान की जमीन पर हाथ में गिरिराज पर्वत हाथ की ऊंगली पर उठाए हुए मुर्ति स्थापित की गई थी ।विधायक सुनीता पटेल, शिवाकांत मिश्रा नगरपालिका अध्यक्ष, के अलावा पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटैल, साधना स्थापक, पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवनीत चाचा, अनीता शेखर जायसवाल सहित अशोक काबरा, जिनेश जैन, जगदीश दुबे अधिवक्ता ,आंनद दुबे ,सुरेन्द्र गूजर ,शुभम सुनील राजपूत पार्षद ,कीर्ति राज लूनावत, अनिल लुनावत राजेंद्र जैन थाला वाले उमा गुप्ता, गिरीश गुप्ता अध्यक्ष गहोई समाज ‘नरेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज सहित सभी वर्गों के प्रमुख जन शामिल हुए । कार्यक्रम में नगर पालिका से सफाई व विद्युत विभाग वल्लभ मार्केट मल्टी व माहेश्वरी समाज, महिला, युवा संगठनों का सहयोग सराहनीय रहा ।

Aditi News

Related posts