31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,325 लीटर कच्ची, 864 पाव देशी/अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये की एवं हुक्का सैट तथा तम्बाकू फ्लेवर आदि जप्त किये गये

मान्नीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने अपराध समीक्षा बैठक में नशे के कारोबारियों पर दिये कार्यवाही के निर्देश*

निर्देशों के परिपालन में जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 43 आरोपी गिरफ्तार

325 लीटर कच्ची, 864 पाव देशी/अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये की एवं हुक्का सैट तथा तम्बाकू फ्लेवर आदि जप्त किये गये

 

जबलपुर। मान्नीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई । मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल – कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।

 

मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।*

 

आदेश के परिपालन में दिनॉक 9-10-22 के सुबह 6 बजे से आज दिनॉक 10-10-2022 को सुबह 6 बजे तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा दबिश देते हुये 325 लीटर कच्ची, 864 पाव देशी/अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 1 लाख रूपये की एवं हुक्का सैट तथा तम्बाकू फ्लेवर आदि जप्त किया गया।

थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया ने बताया कि दिनांक 9-10-22 की रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पारस होटल राईट टाउन में अवैध तरीके से हुक्का पिलाया जा रहा है, सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पारस होटल में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय, मुूकेश परिहार, वीरेन्द्र सिंह, पुलिस लाईन के अनिल सिंह, दानिश, कृष्णा के द्वारा थाना स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी गई, होटल के प्रथम तल पर कुछ लड़के हुक्का पी रहे थे जिससे आसपास के बैठे ग्राहकों को संास लेने में काफी परेशानी हो रही थी, पुलिस को देखकर हुक्का पी रहे ग्राहक भाग गये, हुक्का पिलाते हुये 2 युवकों को पकडा गया पूछताछ पर दोनो ने अपने नाम भीषम वंशकार उम्र 32 वर्ष निवासी लालमाटी थाना घमापुर एवं मैनेजर मुकेश तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी नैनीताल उत्तराखण्ड , वर्तमान पता गुलाटी पेट्रोल पम्प के पास मदनमहल बताया, आरोपी मुकेश तिवारी के कब्जे से 4 हुक्का सेट, 30 नग फ्लेवर तम्बाकू, , कोल हीटल 1 नग एवं आरोपी भीषम वंशकार के कब्जे से कोल चिमटी 6 नग, हुक्का पाईप 9 नग, कोयला 2 नग, फिल्टर 5 नग जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 269 भादवि तथा 20 तम्बाकू अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि दिनंाक 9-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर सूरतलाई में दबिश देते हुये उर्मिला कोरी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सूरतलाई को 109 पाव देशी शरब , एवं 16 पाव गोवा अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है। धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना पाटन मे दिनंाक 9-10-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ग्राम सहसन में दबिश देते हुये रामकिशोर पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी सहसन धनेटा को के चार कार्टून रखी 181 पाव देशी शराब एवं 6 पाव मेकडावल अंग्रेजी शराब तथा शराब बिक्री के 3 हजार 750 रूपये सहित पकडा गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Aditi News

Related posts