ADITI NEWS
क्राइम

धमनी नदी के दोनों किनारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए तिवारी

धमनी नदी के दोनों किनारों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए तिवारी

करेली धमनी नदी के दोनों किनारों में होने वाले अतिक्रमण हटाकर विधि सम्मत कार्रवाई करने संबंधी ज्ञापन कलेक्टर को भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि पत्रकार भागीरथ तिवारी प्रेषित किया l श्री तिवारी ने अपने पत्र में लिखा की करेली में बहने वाली धमनी नदी के दोनों किनारों पर अतिक्रमण करने के कारण भारी वर्षा के चलते करेली शहर में पानी भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी l भविष्य में बरसात में पानी भरने की समस्या न हो इस हेतु धमनी नदी के दोनों किनारों पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कर विधि सम्मत कार्यवाही कर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हो l ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव को भीप्रेषित की गई l

Aditi News

Related posts