27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया नशामुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम दिवस

जिले में 02 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2022 तक सम्पूर्ण जिले में नशामुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत विविध प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यूवाओं के द्वारा रैली, दीवार लेख, पोस्टर इत्यादि के माध्यम से नशीली चीजों से दूर रहने नशामुक्ति का संदेश दिया गया। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह पुलिस के निर्देशन में कलेक्ट्रेट प्रागण में नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रूदेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, श्री जय सिंह मरावी, एसडीओपी श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सेवा श्री डी.एस.मण्लोई, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय खोपरागढ़े उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दिया गया है। जिले में नशामुक्ति अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति व विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छात्रों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय की गई। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री श्याम सिंगौर, पुलिस विभाग से श्री गिरवर सिंह, निरीक्षक थाना प्रभारी बजाग श्री वेदराम हिनीते थाना प्रभारी गाडसरई, श्री राहुल तिवारी थाना प्रभारी यातायात, श्री भुवन सिंह गहलोत जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, श्री मंशाराम उइके सहा. जिला आबकारी अधिकारी, श्री रामप्रकाश कुशवाहा नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, और विद्यार्थी मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक, और बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

Aditi News

Related posts