32.1 C
Bhopal
May 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

थाना गाडरवारा में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 69 दो पहिया एवं गौवंश के अवैध परिवहन में राजसात 3 छः/दस पहिया वाहनों की हुई नीलामी, 13,71,000 नीलामी राशि प्राप्त।

जिला नरसिंहपुर के थाना गाडरवारा में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 69 दो पहिया एवं गौवंश के अवैध परिवहन में राजसात 3 छः/दस पहिया वाहनों की हुई नीलामी, 13,71,000 नीलामी राशि प्राप्त।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के पालन में जिला नरसिंहपुर अंर्तगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में जिले के थानों में जप्त लावारिस वाहनों के संबंध में अभियान चलाया जाकर जप्त वाहनों की लगातार नीलामी की कार्रवाई सम्पन्न कराई जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 11.07.2023 को जिले के थाना गाडरवारा में लंबे समय से रखे लावारिस एवं क्षतिग्रस्त 72 वाहन वास्तविक स्वामी / दावेदार न होने से उक्त वाहनो को सुपुर्दनामा पर नहीं दिया गया था। क्षतिग्रस्त एवं लावारिस वाहनो को थाने में लंबे समय से खड़े होने के कारण उक्त वाहनो को धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त किया गया था। जप्तशुदा वाहनो की नीलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाकर सोशल मीडिया, समाचार पत्रों, में आम इस्तहार जारी किया गया नीलामी प्रक्रिया को आगे बढाते हुए दिनांक 11.07.2023 को संपादित की गयी।

*जिले के थाना गाडरवारा में कुल 69 दो पहिया एवं 3 चार पहिया वाहन किए गए नीलाम :-* दिनांक 11.07.2023 को थाना गाडरवारा में नीलामी प्रक्रिया में एसडीएम कार्यालय गाडरवारा से तहसीलदार प्रियंका नेताम एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सहित थाना प्रभारी गाडरवारा, निरीक्षक राजपाल बघेल, चौकी प्रभारी, सालेचौका, उनि अभिषेक पटैल, चौकी प्रभारी, सीहोरा उनि वर्षा धाकड की उपस्थित में सम्पन्न की गयी जिसमे थाना गाडरवारा, चौकी सीहोरा, चौकी सालेचौका के धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा जप्त 69 दो पहिया एवं गौवंश के अवैध परिवहन में राजसात 3 छः/दस पहिया वाहनों की नीलामी की गयी जिसमे 13,71,000 रूपये नीलामी राशि प्राप्त।

Aditi News

Related posts