37.1 C
Bhopal
May 13, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

धमना स्कूल में विज्ञान संकाय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम 

धमना स्कूल में विज्ञान संकाय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

डीईओ ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्राचार्य गोविंद बड़कुर की प्रशंसा की

नरसिंहपुर । समीपी ग्राम धमना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल , हायरसेकंडरी एवं स्थानीय वार्षिक परीक्षा में छात्र छात्राओं का परिणाम शानदार रहा । गत दिवस विद्यालय में बेहतरीन परीक्षा परिणाम आने पर प्रतिभा सम्मान समारोह जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति जे एस विल्सन, जे.एस.विल्सन , रमसा के एडीपीसी जी एस पटैल, पूर्व प्राचार्य जी. डी.गढेवाल, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मालक सिंह गुमास्ता, जिला योग समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी एवं स्थानीय परीक्षाओं में अव्वल छात्र छात्राओं का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं मे कक्षा नवमी से निकिता लोधी को सर्वाधिक 94%, ,दसवीं में वर्षा लोधी को 94 प्रतिशत , 11 वी के विज्ञान संकाय में आस्था लोधी को 90 प्रतिशत, कला संकाय से अर्चना लोधी को 85 प्रतिशत , वाणिज्य संकाय से

दीपा लोधी को 84 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हायर सेकेंडरी परीक्षा में विज्ञान संकाय से प्रियंका लोधी को 92 प्रतिशत,

कला संकाय से दीक्षा लोधी को 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमना का 12वी का परिणाम 97 प्रतिशत

10 वी का परिणाम 92 प्रतिशत रहा है । विदित हो कि ग्रामीणों द्वारा वर्ष 2001 से विज्ञान संकाय खोलें जाने हेतु लगातार प्रयास जारी थे । ग्रामीणों एवं पालकों की मांग पर प्राचार्य गोविंद बड़कुर द्वारा 2018 में क्षेत्रीय विधायक जालम सिंह पटेल एवम विभागीय उच्च अधिकारियों के सहयोग से विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ कराया।इस सत्र में साइंस का पहला बेच था जिसमें 12 वी में

35 बच्चे दर्ज थे और पूरे

35 छात्र छात्राओं ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित की। प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यालय की शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी छात्र-छात्राओ के उत्तीर्ण होने पर प्राचार्य गोविंद सिंह बड़कुर एवं समस्त स्टाफ के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की गई एवं विद्यालय परिसर की साफ सफाई वृक्षारोपण के साथ साथ विद्यालय परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की तारीफ भी की गई।

Aditi News

Related posts