25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,नगर में कुल 29629 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग ,गांधी वार्ड के पतलौन में सर्वाधिक एवं राजेन्द्रबाबू वार्ड के लोक निर्माण भवन बूथ पर पड़े कम वोट

नगर में कुल 29629 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग,गांधी वार्ड के पतलौन में सर्वाधिक एवं राजेन्द्रबाबू वार्ड के लोक निर्माण भवन बूथ पर पड़े कम वोट

गाडरवारा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत गत दिवस नगरपालिका परिषद गाडरवारा के 23 वार्डो में पार्षद पदों के चुनाव के लिए 58 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान समाप्ति तक कुल 41640 मतदाताओं में से 29629 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं कुल मतदान का प्रतिशत 71.16 रहा। नगर के 23 वार्डो से बूथवार मिली जानकारी के अनुसार नगर के गाँधी वार्ड के लिए स्टेशन प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 में कुल 806 में से 614, 2 में कुल 750 में से 581, एवं प्राथमिक शाला भवन पतलोन में कुल 534 में से 488, राजेन्द्र बाबू वार्ड के लिए प्राथमिक शाला भवन इमलिया में कुल 835 में से 644, कार्यालय लोक निर्माण भवन में कुल 854 में से 474 एवं वन विभाग में कुल 738 में से 447, इंदिरा वार्ड के लिए कृषि उपज मंडी मीटिंग कक्ष में कुल 866 में से 633 एवं कृषि उपज मंडी कार्यालय भवन में कुल 596 में से 368 ,आज़ाद वार्ड के लिए सामुदायिक भवन(बीटीआई) में कुल 1009 में से 740, भू संरक्षण विभाग में कुल 651 में से 393 एवं मंगल भवन(प्रतिभा कॉलोनी) में 554 में से 329, महाराणा प्रताप वार्ड के लिए आदित्य पब्लिक स्कूल के कक्ष क्रमांक 1 में कुल 860 में से 558, क्रमांक 2 में कुल 794 में से 476 और क्रमांक 6 में कुल 837 में से 517, कामथ वार्ड के लिए नालंदा विद्यापीठ के कक्ष क्रमांक 1 में कुल 853 में से 686और क्रमांक 2 में कुल 817 में से 583, भामा वार्ड के लिए शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 में कुल 991 में से 691और क्रमांक 2 में कुल 718 में से 453, हनुमान वार्ड के लिए शासकीय कन्या उ मा विद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 में कुल 601 में से 379 और क्रमांक 2 में कुल 811 में से 581, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के लिए नपा भवन जलप्रदाय शाखा में कुल 621 में से 432 एवं लोक निर्माण विभाग (नपा) में कुल 672 में से 497, सुभाष वार्ड के लिए शासकीय गंज प्राथमिक शाला कक्ष क्रमांक 1 में कुल 923 में से 659 और क्रमांक 2 में से कुल 500 में से 371,, भगत सिंह वार्ड के लिए टाउन प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 में कुल 979 में से 752 और क्रमांक 2 में कुल 443 में से 336, माता वार्ड के लिए नपा मंगल भवन में कुल 720 में से 545 एवं नपा कार्यालय में कुल 849 में से 736, चांवड़ी वार्ड के लिए शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन कक्ष क्रमांक 1में कुल 858 में से 592 और क्रमांक 2 में कुल 459 में से 356, राधावल्लभ वार्ड के लिए किसानी प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 में कुल 623 में से 506 और क्रमांक 2,में कुल 723 में से 547, राजीव वार्ड के लिए टैगोर विद्या निकेतन के कक्ष क्रमांक 1 में कुल 545 में से 310, ,क्रमांक 3 में कुल 780 में से 510 ,क्रमांक 2 में कुल 505 में से 294 और क्रमांक 4 में कुल 299 में से 182 ,जवाहर वार्ड के लिए गंज प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष 1 में कुल 802 में से 609 और क्रमांक 2 में 448 में से 354, जगदीश वार्ड के लिए शासकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 में कुल 696 में से 523, क्रमांक 2 में कुल 666 में से 447, क्रमांक 4 में कुल 656 में से 468 और ऑडिटोरियम में कुल 486 में से 278, विवेकानंद वार्ड के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के हॉल में कुल 581 में से 439, कक्ष क्रमांक 9 में कुल 679 में से 445, दक्ष इंटरनेशनल स्कूल के कक्ष क्रमांक 1 में कुल 772 में से 568, क्रमांक 2 में कुल 548 में से 385 और क्रमांक 4 में कुल 749 में से 565, निरंजन वार्ड के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल परीक्षण प्रयोगशाला रॉयल्टी आफिस के सामने में कुल 881 में से 556, शिक्षा गारंटी केंद्र केवट टोला चिरहकलां में कुल 858 में से 660 एवं नवीन भवन में 820 में से 534, शिवाजी वार्ड के लिए अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बायपास रोड के कक्ष क्रमांक 1 में कुल 822 में से 652और क्रमांक 2 में कुल 894 में से 659, शास्त्री वार्ड के लिए पुत्री शाला भवन के कक्ष क्रमांक 1 में कुल 1022 में से 807 और क्रमांक 2 में कुल 697 में से 484, पटैल वार्ड के लिए शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन के कक्ष क्रमांक 3 में कुल 816 में से 554 और क्रमांक 4 में कुल 780 में से 574 एवं नरसिंह वार्ड के लिए किसानी प्राथमिक शाला भवन के कक्ष क्रमांक 3 में कुल 562 में से 438 और क्रमांक 4 में कुल 431 में से 370 मतदाताओं ने मत डालें। विदित हो कि नगर के पुरूष मतदाताओं में सर्वाधिक प्रतिशत गांधी वार्ड के शासकीय प्राथमिक शाला पतलौन में 91.40 रहा एवं सबसे कम प्रतिशत राजेन्द्रबाबू वार्ड के लोक निर्माण भवन वाले मतदान केंद्र पर 54.90 रहा। नगर की महिला मतदाताओं में सर्वाधिक प्रतिशत गांधी वार्ड के शासकीय प्राथमिक शाला पतलौन बूथ पर 91.37 रहा एवं सबसे कम 50.36 प्रतिशत जगदीश वार्ड के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शासकीय ऑडिटोरियम बूथ केंद्र पर रहा। उल्लेखनीय है कि नगर में सर्वाधिक कुल मतदान नगर के गांधी वार्ड के शासकीय प्राथमिक शाला पतलौन बूथ पर 91.39 प्रतिशत रहा एवं सबसे कम मतदान 55.50 प्रतिशत राजेन्द्रबाबू वार्ड के शासकीय लोक निर्माण भवन के बूथ पर रहा।

Aditi News

Related posts