35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,जिले में नगरीय निकाय चुनाव में शाम 5 बजे तक 72.84 प्रतिशत मतदान

जिले में नगरीय निकाय चुनाव में शाम 5 बजे तक 72.84 प्रतिशत मतदान

नरसिंहपुर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत जिले में बुधवार 6 जुलाई को शाम 5 बजे तक अंतिम समाचार मिलने तक 72.84 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जिले के 8 नगरीय निकायों में कुल एक लाख 84 हजार 27 मतदाताओं में से शाम 5 बजे तक एक लाख 34 हजार 46 मतदाता वोट डाल चुके थे।

शाम 5 बजे तक नगरीय निकाय नरसिंहपुर में कुल 51 हजार 987 मतदाताओं में से 36 हजार 173 मतदाता अर्थात 69.58 प्रतिशत मतदाता, नगरीय निकाय गोटेगांव में कुल 22 हजार 786 मतदाताओं में से 16 हजार 766 मतदाता अर्थात 73.58 प्रतिशत मतदाता, नगरीय निकाय करेली में कुल 25 हजार 471 मतदाताओं में से 18 हजार 25 मतदाता अर्थात 70.76 प्रतिशत मतदाता, नगरीय निकाय गाडरवारा में कुल 41 हजार 640 मतदाताओं में से 29 हजार 640 मतदाता अर्थात 71.18 प्रतिशत मतदाता, नगरीय निकाय तेंदूखेड़ा में कुल 10 हजार 521 मतदाताओं में से 8 हजार 596 मतदाता अर्थात 81.70 प्रतिशत मतदाता, नगरीय निकाय चीचली में कुल 11 हजार 729 मतदाताओं में से 9 हजार 555 मतदाता अर्थात 81.46 प्रतिशत मतदाता, नगरीय निकाय सांईखेड़ा में कुल 9 हजार 341 मतदाताओं में से 6 हजार 998 मतदाता अर्थात 74.91 प्रतिशत मतदाता और नगरीय निकाय सालीचौका में कुल 10 हजार 552 मतदाताओं में से 8 हजार 293 मतदाता अर्थात 78.59 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

मतदान दलों की हुई सकुशल वापसी

नरसिंहपुर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन- 2022 के लिए जिले के 8 नगरीय निकायों में 253 मतदान केन्द्र बनाये गये थे। 5 जुलाई को मतदान दल अपने- अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुये थे। 6 जुलाई को मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के बाद मतदान सामग्री वापस जमा करने अपने- अपने नगरीय निकाय में सकुशल पहुंचे।

Aditi News

Related posts