31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,गोटेगांव,करेली,गाडरवारा में हनुमान जयंती के जुलूस के रूट इस प्रकार है, इसको देख कर ही जिले वासी आवागमन करें, सी.सी.टी.व्ही. एवं ड्रोन केमरों से रहेगी असमाजिक तत्वों पर नजर

जिले के मुख्य नगरीय क्षेत्रों में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान इस तरह रहेगी मार्ग व्यवस्था। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद। सी.सी.टी.व्ही. एवं ड्रोन केमरों से रहेगी असमाजिक तत्वों पर नजर।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.04.2023 को हनुमान जयंती पर जिले के मुख्य नगरीय क्षेत्रों में जुलूस का आयोजन किया जाता है। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो इस हेतु किसी भी प्रकार के भारी वाहन नगरीय क्षेत्र में निषेध रहेगें एवं नागरिकों की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु विभिन्न मार्गो को डायवर्सन भी किया गया है। जिले में नगरीय क्षेत्रों में जुलूस का रूट इस प्रकार रहेगा :-

थाना कोतवाली, नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र जुलूस रूट व्यवस्था :- थाना कोतवाली, स्टेशनगंज, नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र दिनांक 06.04.2023 को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में प्रथम जुलूस शाम 04 बजे रेल्वे स्टेशन के सामने से प्रारंभ होकर, जेल तिराहा, मुशरान पार्क, पुत्री शाला, सिंहपुर चौराहा, शनिचरा चौराहा, हरेराम धर्मशाला होते हुए सुभाष पार्क पर समापन होगा। इसी प्रकार द्वितीय जुलूस शाम 6 बजे राम मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए सिंहपुर चौराहा, शनीचरा चौराहा, सुभाष पार्क, ब्रांच स्कूल, पुरान बस स्टेन्ड, गुरूद्वारा चौक, सरफा बाजार, गुदरी, सुनका चौराहा होते हुए राम मंदिर में समाप्त होगा।

थाना करेली नगरीय क्षेत्र जुलूस रूट व्यवस्था :- थाना करेली नगरीय क्षेत्र दिनांक 06.04.2023 को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में प्रथम जुलूस शाम 04 बजे एम.पी.इ.र्बी., पावर हाउस, बस्ती रोड से प्रारंभ होकर ओव्हर ब्रिज से होते हुए वरमान चौराहा आएगा इसी प्रकार द्वितीय जुलूस शाम 4 बजे पुरानी गल्ला मंडी से प्रारंभ होकर शिव शक्ति चौक होते हुए वरमान चौराहा आएगा, वरमान चौराहे पर सभा उपरान्त उक्त दोनों जुलूस संयुक्त रूप से अस्पताल रोड से होते हुए, निरंजन चौक, कमानिया गेट होते हुए पुरानी गल्ला मंडी में समाप्त होगा।

थाना गोटेगांव नगरीय क्षेत्र जुलूस रूट व्यवस्था :- थाना गोटेगांव नगरीय क्षेत्र दिनांक 06.04.2023 को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शाम 07 बजे हनुमान मंदिर पुरान बस स्टेन्ड से प्रारंभ होकर भगत राम चौक, बरडिया जी हनुमान मंदिर, बैलहाई बाजार, भगतराम चौक, सराफा हनुमान मंदिर, ठाकुर बाबा मंदिर, लठगांव तिराहा, संकट मोचन मंदिर, ठाकुर बाबा, पचरया कुंआ, रिपटा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सिध्देश्वर हनुमान मंदिर, (सिध्देश्वर कॉलोनी) होते हुए हनुमान मंदिर पुरान बस स्टेन्ड में समापन होगा।

थाना गाडरवारा नगरीय क्षेत्र जुलूस रूट व्यवस्था :– थाना गाडरवारा नगरीय क्षेत्र दिनांक 06.04.2023 को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शाम 04 बजे हनुमान मंदिर नया बस स्टैंड से शुरू होकर पुरानी गल्ला मंडी, सर्राफा, झंडा चौक, पुरानी चौकी, चावड़ी, महावीर भवन, शक्ति चौक, शिवालय चौक, पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड से होते हुए में समापन होगा।

जिले वासियों से अपील की जाती है कि उक्त जुलूसों के दौरान निर्घारित रूट को छोडकर अन्य मार्गो से आवागमन करें ताकि सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के नेतृत्व में रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, जुलूस के दौरान सी.सी.टी.व्ही. एवं ड्रोन केमरों से रहेगी असमाजिक तत्वों पर नजर 

हनुमान जयंती के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा ड्यूटी के मद्देनजर शहर में जगह-जगह फिक्स पिकेट्स पाईटों, रैलियों एवं भंडारा कार्यक्रम स्थल आदि पर पुलिस बल लगाया है। जगह-जगह होने वाले कार्यक्रमों की निगरानी, पेट्रोलिंग के लिए पुलिस मोबाइल भी लगाई गई है। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए असमाजिक तत्वों पर पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से सतत् निगरानी रखी जा रही है।

Aditi News

Related posts