35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,जिले के प्रमुख समाचार, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को

जिले में अब तक 392 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 23 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 392 मिमी अर्थात 15.43 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 23 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 14.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 5 मिमी, गाडरवारा में 25 मिमी, गोटेगांव में 7 मिमी, करेली में 6 मिमी और तेंदूखेड़ा में 29 मिमी वर्षा आंकी गई है।

अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुलाई तक तहसील नरसिंहपुर में 371 मिमी, गाडरवारा में 377 मिमी, गोटेगांव में 383 मिमी, करेली में 435 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 394 मिमी वर्षा आंकी गई है।

इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 448.40 मिमी अर्थात 11.65 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 459 मिमी, गाडरवारा में 449 मिमी, गोटेगांव में 330 मिमी, करेली में 410 और तेन्दूखेड़ा में 594 मिमी वर्षा हुई थी।

उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी

जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को

नरसिंहपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण के लिए रविवार 24 जुलाई, द्वितीय चरण के लिए सोमवार 25 जुलाई और तृतीय चरण के लिए मंगलवार 26 जुलाई 2022 को सम्मिलन होगा।

इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण के लिए बुधवार 27 जुलाई और द्वितीय चरण के लिए गुरूवार 28 जुलाई 2022 को सम्मिलन होगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए शुक्रवार 29 जुलाई 2022 को सम्मिलन होगा।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत जिले के सभी 6 विकासखंडों नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चांवरपाठा, बाबई चीचली एवं सांईखेड़ा में प्रथम चरण में मतदान 25 जून 2022 को हुआ था।

Aditi News

Related posts