38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सांईखेड़ा,बाल विवाह मुक्त भारत अभियान 

साईंखेड़ा। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन – विदिशा सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन विदिशा – नरसिंहपुर में वृहद स्तर पर मई- 2023 से निरंतर जिले में बाल श्रम, बाल योन शोषण, बाल तस्करी और जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु VSWO नरसिंहपुर की टीम जिसमें DI- श्री गनेश प्रसाद कुशवाहा , CLR – कु. अंजू ठाकुर , VSP – सत्यपाल सिंह राजपूत और वालेंटियर्स पुष्पराज जी, कुंवर लाल जी, सपना तोमर , छोटेलाल धानक और अन्य सदस्यों द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों, गाँवों में प्रत्येक घर परिवारो के सदस्यों, स्कूल, महाविद्यालय , हॉट बाजार , शासकीय व प्राइवेट संस्थाओं आदि में जाकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं – पुरुषों को समाज में फैली बाल विवाह कुरीति के प्रति जागरूकता अभियान – रैलिया निकाल कर, प्रचार – प्रसार व शपथ ग्रहण करा कर समाज के प्रत्येक समुदाय को इस अभियान में शामिल करने का कार्य किया जा रहा है । जिससे समाज में फैली हुई बाल विवाह जैसी कुरीति को दूर किया जा सकता है ।

Aditi News

Related posts