30.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर,नेशनल लोक अदालत में 1108 प्रकरणों का हुआ निराकरण

5 करोड़ 32 लाख 48 हजार 306 रूपये की अवार्ड राशि पारित
नरसिंहपुर।मुख्य न्यायाधिपति मप्र उच्च न्यायालय एवं कार्य पालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के तत्वाधान में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय नरसिंहपुर के एडीआर भवन में किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमके शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
         इस मौके पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री मुकेष शर्मा, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश जसवंत सिंह यादव, दिनेश देवडा, विवेक बुखारिया, अन्य न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्तागण, अधिवक्ता संघ के सचिव शरद शर्मा, अभियोजन अधिकारियों और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।
         जिला स्तरीय नेशनल लोक अदालत के में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायाधीशगणों, अधिवक्तागणों से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने एवं नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने की बात कही। आभार सचिव जिला प्राधिकरण श्री संजय कुमार गुप्ता और संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री राजेश कुमार सक्सेना ने किया।
          नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय गाडरवारा व तेदूखेडा अंतर्गत कुल 25 खंडपीठों का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन के कुल 593 प्रकरणों का एवं न्यायालय में लंबित रैफर्ड के 515 प्रकरणों का गठित खण्डपीठों द्वारा पक्षकारों के आपसी राजीनामे एवं सहमति से निराकरण किया गया। इस प्रकार कुल 1108 प्रकरणों का निराकरण किया गया। उक्त प्रकरणों के निराकरण के अधीन कुल 5 करोड़ 32 लाख 48 हजार 306 रूपये की अवार्ड राशि पारित की गई। नेशनल लोक अदालत में 1788 व्यक्ति लाभांवित हुए।
लोकोपयोगी सेवाओं के लिए प्रस्तुत आवेदनों का हुआ निराकरण
          नेशनल लोक अदालत में संजय गुप्ता की अध्यक्षता में लोकोपयोगी सेवाओं के लिए गठित लोक अदालत में पक्षकारों द्वारा प्रस्तुत दो आवेदनों व शिकायतों का निराकरण पक्षकारों और आपसी राजीनामे के आधार पर किया गया।
एडीआर सेंटर में अतिसंवेदनशील गवाह अभिसाक्ष्य केन्द्र- वलनरेवल विटनेस डिपोजिशन सेंटर का शुभारंभ
          नेशनल लोक अदालत के अवसर पर समाज के कमजोर, अक्षम एवं 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को सुरक्षित वातावरण एवं माहौल में अभिसाक्ष्य प्रधान करने के उद्देश्य से स्मृति तुकाराम वडाडे विरूद्ध महाराष्ट्र राज्य एवं अन्य दांडिक अपील क्रमांक 1101/2019 में पारित निर्णय के परिपालन में और उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार आपराधिक मामलों में अतिसंवेदनशील गवाह अभिसाक्ष्य केन्द्र का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एमके शर्मा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में किया गया।

Aditi News

Related posts