27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन,लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण

गाडरवारा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश अनुसार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के परिपालन में श्रीमान प्रधान जिला न्यायाधीश एम के शर्मा जी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश श्री दीपक शर्मा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के द्वारा सिविल न्यायालय गाडरवारा मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें न्यायाधीश श्री दीपक शर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया लोक अदालत के दौरान विद्युत विभाग, बैंक ,नगर पालिका, पुलिस परामर्श केंद्र ,वन विभाग द्वारा समझौता हुए पक्षकारों को फलदार वृक्षों के पौधे दिए गए। 

लोक अदालत में प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर हुआ निराकरण 

10 खंड पीठों से 240 प्री लिटिगेशन प्रकरणों से 861072 के लगभग सेटलमेंट राशि प्राप्त हुई, पुलिस परामर्श केंद्र में 35 प्रकरण रखे गए जिसमें 32 मैं आपसी समझौता कर निराकरण किया गया 

विद्युत विभाग से 155 प्रकरण निराकृत एवं 1927000 लाख की सेटलमेंट राशि नगर पालिका से 261 प्रकरण निराकृत एवं 861072 सेटलमेंट राशि बैंक द्वारा 37 प्रकरण निराकृत एवं 663500 सेटलमेंट राशि जमा कराई गई

इनकी रही उपस्थिति

जिसमें श्रीमती संतोषी वासनिक द्वितीय जिला न्यायाधीश, संजय वर्मा प्रथम जिला न्यायाधीश ,श्री राकेश शर्मा चतुर्थ जिला न्यायाधीश, मुकेश कुमार शिवहरे प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, भूपेश कुमार मिश्रा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री भारती केसरी प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री हिमांशी ठाकुर द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सर्वेश शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता गण, श्री एपी गहरवार नगर पालिका गाडरवारा , विद्युत विभाग से सुभाष राय डी.ई .,सुमित पाठक जे.जे.ई .,एवं न्यायालय कर्मचारी व पैरा लीगल वालंटियर शेख रहीम , रामकृष्ण राजपूत, अखिलेश सोनी आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts