37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, कृषि प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित

कृषि प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित

नरसिंहपुर।राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार खरीफ 2023 में 25 सितम्बर 2023 तक उर्वरक गुणनियंत्रण अंतर्गत सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के बीज/ उर्वरक/ कीटनाशी निरीक्षकों द्वारा विकाखंडों में संचालित निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।

जिले में गठित टीम द्वारा 24 अगस्त 2023 तक निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर 3 विक्रेताओं को नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करने और 2 विक्रेताओं के जबाव संतोषप्रद नहीं पाया गया। इस पर वंदना स्टोर्स करेली, अमित ट्रेडर्स करेली, जैन फर्टिलाईजर गोटेगांव, अग्रवाल टेडर्स श्रीनगर एवं राज कृषि केन्द्र सालीचौका का उर्वरक पंजीयन प्रमाण- पत्र उर्वरक गुणनियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत निलंबित किये गये हैं।

Aditi News

Related posts