35.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर जिले के थाना गोटेगांव पुलिस को सफलता, एक देशी कट्टा तथा दो देशी पिस्टल सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिले मे गुण्डे, वदमाशों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोटेगांव पुलिस को सफलता, एक देशी कट्टा तथा दो देशी पिस्टल सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

नरसिंहपुर । जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार, अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं वदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानो में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।

मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुयी थी सूचना:-

पुलिस को विश्वत मुखविर से सूचना मिली की नहर की पुलिया के पास ग्राम गर्रा में गर्रा का भूपेन्द्र राजपूत अपने पास एक पिस्टल रखे हुए खडा है जो कि पिस्टल अपनी पीछे तरफ पेंट मंं खोसे हुये बेंचने की फिराक में किसी का इंतजार कर रहा है।

थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया:-

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक अमित कमार द्वारा एसडीओपी गोटेगांव भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना गोटेगांव पुलिस की टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा जहां एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जो हमराही स्टाफ एवं राहगीर गवाहान के घेराबंदी कर भागने वाले व्यक्ति को पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम भूपेन्द्र पिता मुलायम सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम गर्रा थाना गोटेगांव का होना बताया जो उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर पीछे तरफ पैंट में एक लोहे की देशी पिस्टल खोसे हुये रखे मिला जो उक्त लोहे की पिस्टल को रखने के संबंध में लायसेन्स मांगने पर कोई लायसेन्स नहीं होना बताया जो मौके पर गवाहान के समक्ष मौका पंचनामा तैयार किया गया।

आरोपी से गहनता से पूछताछ पर हुआ खुलासा :-

प्रकरण सदर मे आरोपी भूपेन्द्र सिह राजपूत से गहनता पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त देशी पिस्टल गुलशन सिलावट निवासी मुरलीधर स्कूल के पास, हरदौल वार्ड, गोटेगाव से खरीदा था जानकरी प्राप्त होते ही सन्देही गुलशन सिलावट को अभिरक्षा में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने भूपेन्द्र राजपूत को एक पिस्टल बेचना तथा स्वय दो बन्दूक जिसमे एक पिस्टल एवं एक देशी कट्टा होना बताया गया एवं उक्त दोनो पिस्टल एवं कट्टा अपने घर मे छिपाकर रखना बताने पर आरोपी के पास से एक देशी कट्टा एवं एक देशी पिस्टल जप्त किए गए है।

आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार जप्त कर पंजीवद्ध किया गया है अपराध :-

गिरफ्तार किए गए आरोपी भूपेन्द्र पिता मुलायम सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम गर्रा थाना गोटेगांव से एक देशी पिस्टल एवं गुलशन सिलावट निवासी मुरलीधर स्कूल के पास, हरदौल वार्ड, गोटेगाव से एक देशी कट्टा एवं एक देशी पिस्टल जप्त किये गये। उक्त दोनों आरोपपियों के विरूद्ध थाना गोटेगांव में अपराध क्रमांक 614/2023 धारा–25 , 25(1) (a), 25(1-b)a, 25(1-c)c आर्म्स एक्ट कायम किया गया

आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका

थाना गोटेगांव अंतर्गत अवैध अग्नेय शस्त्रों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोटेगांव हिमलेन्द्र पटैल, उप निरीक्षक विजय सेन, आरक्षक विपिन पटेल, सचिन पटेल, पंकज द्विवेदी, अतुल तिवारी की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts