37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले में गोटेगांव नगर पालिका ने गब्बरसिंह के लगाए पोस्टर

गोटेगांव नगर पालिका ने गब्बरसिंह के लगाए पोस्टर

नरसिंहपुर। गोटेगांव स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा भारत के प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत नगर नगर गांव गांव को स्वच्छ व विकासशील बनाने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रेरित किया जा रहा हैकि अपने नगर को स्वच्छ साफ और सुंदर बनाए ताकि आने वाली बड़ी बीमारियों से भी बचा जा सके इसी तारतम्य में नगर पालिका परिषद ने एक पहल कर शोले फिल्म के किरदारों के पोस्टरों को संपूर्ण नगर में लगवा कर नगर वासियों से अपने नगर को स्वच्छ साफ सुंदर बनाने हेतु अपील की है इन पोस्टरों में परिषद ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए शोले फिल्म के डायलॉगों को उल्लेखित कर दर्शाया हैकि जमाने में मशहूर डाकू गब्बरसिंह जो अपने साथी सांभा से कहता है “अरे ओ सांभा कितना चालान रखे हैं नगर पालिका गंदगी फैलाने पर, तब सांभा कहता है सरदार पूरे एक हजार रुपए का जुर्माना रखा है सरदार तब गब्बर सिंह कहता हैकि बुहुताई ज्यादा है अब गंदगी नाही फैलाना है,नगरपालिका परिषद द्वारा नगर को गंदगी के बचाव हेतु शोले फिल्म के किरदारों के माध्यम से नगर वासियों को गंदगी न फैलाने का संदेश देने के लिए शहर भर में फ्लेक्स लगाकर जागरूक करने का प्रयास करने के साथ ही शहर वासियों से अपने शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की अपील की जा रही है अगर इसके बावजूद भी कोई भी व्यक्ति गंदगी फैलाते हुए पाया गया तो पोस्टरों में निर्धारित किया गया चालान देने का जिम्मेदार स्वयं होगा ।

Aditi News

Related posts