30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, झौतेश्वर पुलिस को सफलता, लूट के प्रकरण के दो अज्ञात आरोपी पुलिस गिरफ्त में

नरसिंहपुर। प्रार्थी दिनेश साहू पिता गोविंद साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सुहेला थाना तेजगङ जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं ESAF स्वसरया मल्टीस्टेट एग्रो को ओपरेटिव सोसायटी लि. BC ESAF स्माल फाईनेंस बैंक शाखा गोटेगांव में फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत हूँ। दिनांक 27.10.21 को मै श्रीगुर्रा समूह का कलेक्शन करने के लिये बैंक की शाखा से अपनी मोटर सायकिल बजाज प्लेटिना से निकला था सबसे पहले मै ग्राम मवई पहुच कर समूह सदस्य माया बाई विश्वकर्मा से 17335/- रु. समूह का कलेक्शन लिया उसके बाद ग्राम भामा में प्रभा ठाकुर से 6300/- रु. कलेक्शन का लिया उसके बाद ग्राम गुर्रा में सुनीता ठाकुर से 7705/- रु. लिया और सभी कुल 31340/- रु. अपने नीले रंग के बैग मे रखा और ग्राम बुढैना जाने के लिये ग्राम गुर्रा से उमरिया वाला कच्चा रास्ता से जा रहा था जैसे ही दोपहर करीबन 12.00 बजे मै ग्राम गुर्रा में तालाब के आगे पहुंचा तभी सामने से एक व्यक्ति आया और मुझे रोका मै जैसे ही रुका तो उस व्यक्ति ने अचानक मेरे सिर मे एक लाठी से मारा जिससे मुझे सिर मे दाहिने तरफ चोट आकर खून निकलने लगा और मेरी आँखो मे लाल मिर्च डाल दिया, मै वही नीचे गिर गया तभी लाठी मारने वाले व्यक्ति का दुसरा साथी आया और मेरा नीले रंग का बैग जिसमें पैसे रखे थे बैग छीन लिया और मेरा वीवो कंपनी का मोबाईल जिसका माडल नंबर 1820 छीन लिया। फिर दोनो व्यक्ति वहां से अपनी मोटर सायकिल से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 678/2021 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम:-
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु श्री विपुल श्रीवास्तव नरसिहंपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोटेगांव श्री पुरषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना गोटेगांव प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश चौरिया, चौकी प्रभारी झोतेश्वर उप.निरी. अंजली अग्निहोत्री, उनि दिलीप सिंह, सउनि रंजीत पटैल, प्र.आर. महेन्द्र शुक्ला, आर. लोकेश, आर. चंद्रप्रकाश पटले, आर. राहुल, अखिलेश, वाहन चालक आर. अमित की टीम गठित कर आरोपियों का तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।

आरोपियों थे भागने की फिराक में घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार:-
लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तार करने वाली गठित टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग किया गया जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी विष्णु लोधी पिता फूलसिह लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी घाट पिडंरई एवं गुड्डम पिता धनंजय लोधी पिता लालसाहब लोधी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम नयागाव थाना ठेमी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों की पतसाजी की गयी जिस पर जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी विष्णु लोधी कही भागने की फिराक में है एवं वर्तमान में रेल्वे स्टेशन घाटपिंडरई में है सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन की घेराबंदी कर गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी। इसी प्रकार आरोपी गुड्डम लोधी के बस स्टेण्ड बाजार नयागांव में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया।

लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनो आरोपी आपस में है रिस्तेदार:-
लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विष्णु लोधी पिता फूलसिह लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी घाट पिडंरई एवं गुड्डम पिता धनंजय लोधी पिता लालसाहब लोधी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम नयागाव थाना ठेमी आपस में रिस्तेदार है जो कि घटना घटना दिनांक अपने अन्य रिस्तेदार के पास ग्राम गुर्रा घूमने गये हुए जहां उन्होने उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुयी कि उनका ग्राम गुर्रा आना-जाना रहता है एवं प्रार्थी पर काफी समय से नजर रखे हुए थे, मौका न मिलने के कारण अंजाम नही दे पा रहे थे। आरोपियों द्वारा यह भी कबूल किया गया कि मौके मिलने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।
लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विष्णु लोधी पिता फूलसिह लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी घाट पिडंरई एवं गुड्डम पिता धनंजय लोधी पिता लालसाहब लोधी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम नयागाव थाना ठेमी को गिरफ्तारी उपरान्त मान्नीय न्यायालय पेश किया गया है।

Aditi News

Related posts