33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे का आयोजन 12 नवम्बर को

गाडरवारा। संपूर्ण देश मे भारत सरकार द्वारा चयनित शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे का आयोजन 12 नवम्बर को एक साथ किया जा रहा है। इसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले सहित साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों की चयनित शासकीय एबं अशासकीय शालाओं में भी उक्त सर्वे 12 नवम्बर को किया जाएगा। तत्सबंध में डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की सर्वे में साईखेड़ा विकासखण्ड की 17 शासकीय एवं 25 अशासकीय शालाओं एवं चीचली विकासखण्ड की 19 शासकीय तथा 5 अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 3, 5 , 8 और 10 वी के चयनित छात्र छात्राएँ शामिल होंगे। सर्वे को सुचारू ढंग से पूर्ण कराने हेतु प्रत्येक चयनित स्कूल में सीबीएसई द्वारा एक आब्जर्वर एवं फील्ड इन्विजिलेटर की नियुक्ति कर उनका प्रशिक्षण भी नरसिंहपूर में हो चुका है। दोनों को सुबह साढ़े 7 बजे चयनित स्कूल में उपस्थित होने के निर्दश दिए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन एवं एडीपीसी रमसा जी एस पटैल, डीपीसी एस के कोष्ठी के सहयोग से बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, चंदन शर्मा अपनी टीम सहित सर्वे की तैयारियों में जुटे हुए है।

Aditi News

Related posts