33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,शाला प्रबन्धन समिति की वैठक सम्पन्न

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में शाला प्रबन्धन समिति(पालक शिक्षक संघ) की बैठक शाला प्रबंधन समिति अध्य्क्ष लेखराम केवट एवं सचिव प्रधानपाठक डी एस धानक की उपस्तिथि में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों द्वारा शाला में जारी शेक्षणिक गतिविधियों से बच्चों के पालकों को अवगत कराया एवं बच्चों की उपस्तिथि व उनके पढ़ाई के स्तर के बारे मे भी जानकारी दी गई। बैठक में शाला विकास संबंधी चर्चाएं भी की गई। बैठक में प्रमुख रूप से गोलू कहार, दिनेश केवट, पप्पू केवट, जगदीश कहार, पूरन कहार, देवकरण कहार, किरण कहार, डालचंद केवट सहित शिक्षक मधुसूदन पटैल, दशरथ जाटव, सुरेश चौहान, विवेक नाईक, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, लता कहार आदि शामिल रहे।

Aditi News

Related posts