29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
धर्म

नरसिंहपुर, तीन दिवसीय योग यज्ञ प्रवचन व वेदकथा कल से

तीन दिवसीय योग यज्ञ प्रवचन व वेदकथा कल से

नरसिंहपुर। महर्षि दयानंद सरस्वती की 199वीं जयंती पर पंडित राममनोहर तिवारी आर्य समाज मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम 27 फरवरी से प्रारंभ होंगे। आर्य समाज आयोजन समिति ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 27, 28 फरवरी एवं 1 मार्च को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें योग, यज्ञ, प्रवचन एवं वेद कथा प्रमुख हैं। कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन प्रातः 6:15 से 7:30 बजे तक योग, प्रातः 8:30 से 10:30 तक यज्ञ हवन, दोपहर में 2 से 5:30 बजे तक वेदकथा सत्संग एवं प्रवचन होंगे। तीन दिवसीय योग यज्ञ प्रवचन एवं वेदकथा में देश के अनेक विद्वान और आर्य समाज के पदाधिकारी भाग लेंगे जिसमें मुख्य रूप से नरेशदत्त आर्य विजनोर, नरेन्द्र दत्त विजनोर, धीरेन्द्र पांडे जबलपुर, सुर्दशन आर्य भोपाल, रामरतन लोधी जबलपुर, दीप्ति आर्या देहरादून के अलावा देश के कई हिस्सों से अतिथि और प्रमुख वक्ताओं का आगमन होगा। आयोजन समिति ने सभी वर्ग के लोगों से सहभागिता की अपील की है।

Aditi News

Related posts