25.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिकहैल्थ

नरसिंहपुर, पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार ने किया समर कैंप का शुभारंभ

पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस ईकाईयों में किया जा रहा है समर कैंप आयोजन, पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार ने किया समर कैंप का शुभारंभ।
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के 6 से 16 साल तक के बच्चों हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस इकाईयों में समर कैंप आयोजित करने हेतु निर्देशित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में आज दिनॉक 02-05-2023 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित कुमार द्वारा पुलिस लाईन्स नरसिंहपुर में पुलिस परिवार के 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों हेतु समर कैंप का शुभारंभ किया गया।
पुलिस लाईन में आयोजित समर कैंप के दौरान बच्चों को नृत्य, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मेंहदी, बेटमिंटन, टेबिल टैनिस, अर्चरी, स्कैटिंग, हार्स राईडिंग, बाक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जावेगा। बच्चों को प्रशिक्षण देने हेतु जिला एवं खेल विभाग एवं अन्य निजी संस्थानों के प्रशिक्षकों को रखा गया है।
पुलिस लाईन में आयोजित समर कैंप के शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, रक्षित निरीक्षक दिनेश बेन, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुनीता यादव, सूबेदार प्रियंक सराठिया, शाकिर खान, वालीबॉल प्रशिक्षण, उषा शेलोकर, खो-खो प्रशिक्षक, विभू शुक्ला, अशोक नामदेव जूडो प्रशिक्षक, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts