35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण जन शिक्षा केन्द्र वनवारी मे संपन्न

नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण जन शिक्षा केन्द्र वनवारी मे संपन्न गाडरवारा।विगत दिवस नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में जेएसके वनवारी मे एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया जिसमे जन शिक्षा केंद्र वनवारी मे नवभारत साक्षारता अभियान के तहत आगामी कार्य योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारियां प्रेषित की गई अभियान अंतर्गत 10 जनवरी तक असाक्षर पंजीयन का शत प्रतिशत पूर्ण कर लेने के लक्ष्य पर प्राथमिकता से विमर्श किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन की गई तत्पश्चात जन शिक्षा केंद्र प्रभारी आनंद चौक से द्वारा नव भारत साक्षरता अभियान के तहत सभी शिक्षकों को जानकारी दी गई प्रशिक्षण में बीएसी संदीप स्थापक भी उपस्थित रहे प्रशिक्षण देते हुए जन शिक्षक बनवारी नागवंशी एवं सहायक समन्वयक सुरेंद्र पटेल ने नव भारत साक्षरता अभियान की पूरी जानकारी शिक्षकों को दी गई शिक्षकों को बताया गया सभी शिक्षक अपने-अपने ग्रामों में असाक्षरो का सर्वे कर उनका पंजीयन करें इस मौके पर शिक्षक प्रीतम रूसिया ,शील मेहरा ,राजकुमार शुक्ला, लतीफ मंसूरी, प्रशांत पटेल, शिवहरि उपाध्याय, सिराज अहमद सिद्दीकी, गोपाल द्ववेदी, कृष्णकांत कुशवाहा, महेश तिवारी , विक्रम ठाकुर और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे |

Aditi News

Related posts