37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

नशामुक्ति पर शालाओं में व्याख्यान एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित 

नशामुक्ति पर शालाओं में व्याख्यान एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित

गाडरवारा। मप्र शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार 26 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है जिसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग को 26 जून से 6 दिवसीय गतिविधियां कराने का लक्ष्य दिया है । क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत शालाओ में बीईओ ए एस मसराम एवं बीआरसी डी के पटैल के मार्गदर्शन में शिक्षको द्वारा नशामुक्ति अभियान से जुड़े विविध कार्यक्रम कराए जा रहे है। अभियान के प्रथम दिन ग्राम कान्हरगांव ,खेरुआ आदि में नशामुक्ति से संबंधित व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में शिक्षको ने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से जुड़ी जानकारी दी। इसके अलावा ग्राम हीरापुर, उकासघाट छेनकछार, डंगहा, चीचली कन्या माध्यमिक शाला ,खला , साँवरी,रहमा,प्रेमपुर सहित अन्य शालाओ में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा ग्राम पनारी की शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों की पाती अपनो के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने नशामुक्ति का संदेश देते हुए पातियाँ लिखी। चीचली बीआरसी डी के पटैल ने बताया कि चीचली ब्लॉक की सभी शालाओ में नशामुक्ति अभियान से जुड़ी गतिविधियों का क्रियान्वयन कराया जाएगा । शालाओ में रंगोली, वाद विवाद , बालपेटिंग, चित्रकला एवं नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम कराए जाएंगे । शालाओ में नशामुक्ति अभियान से जुड़े कार्यक्रमो में शिक्षको एवं छात्र छात्राओं का सहयोग निरंतर मिल रहा है

Aditi News

Related posts