39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नागौद,नशा नाश का द्वार है-डॉक्टर रश्मि सिंह

नागौद । विधानसभा गोबराबकलाँ में महिला संगठन नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह के मुख्य आतिथ्य में गोबरावकलाँ में नशा मुक्ति जन जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम बाबा साहब अम्बेडकर जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह ने कहा कि नशा नाश का द्वार है” यह कहावत वास्तविकता को दर्शाती है जो व्यक्ति नशा करता है वो धीरे-धीरे अपने आप को पतन की और ले जाता है और उसके शरीर में कैंसर जैसी भयंकर बीमारियाँ अपना घर बना लेती है जो आगे जाकर एक दिन उसका नाश कर देती है. जो लोग सिगरेट या बीड़ी पीते है उनके फेफड़े खराब हो जाते है यह बीमारी कभी ठीक नहीं होने वाली बीमारियों में से है जो आगे और घातक साबित होती है.।धूम्रपान करने वाले ज्यादातर लोगों की मौत का कारण फेफड़ो का कैंसर है और यह युवाओ में भी बहुत अधिक है. तम्बाकू, गुटका, शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति के पैर, दिमाग और हाथों की कलाई जैसे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में खून के थक्के बनने लगते है.नशा व्यक्ति के मस्तिष्क पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालता है नशा करने वाले व्यक्ति की याददाश्त धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है वो हमेशा चिड़चिड़ा और मानसिक तनाव में रहता है. वो लोगो से दूर रहने की कोशिश करता है और छोटी-छोटी बातों पर लोगो से झगड़ लेता है.।सरपंच रामदीन चौधरी, लल्ला महाराज, पप्पू विश्वकर्मा, रामनरेश सिंह बिहटा सभी लोगो ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संचालन रामनरेश चौधरी,कमल चौधरी, शिक्षक सुरजदीन चौधरी, भीम सिंह,राममिलन वर्मा,रामप्रसाद चौधरी, रावेंद्र चौधरी,मिथलेश चौधरी, जगदीश चौधरी, चन्दन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts