35.5 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया के नेतृत्व में मां नर्मदा पुरम के सुहागपुर मैं हुआ ऐतिहासिक जनचेतना यात्रा का आयोजन

चौरसिया समाज को संख्या बल के आधार पर राजनीति भागीदारी नहीं,चोरसी महाराज की घर प्रतिष्ठानों में करें मूर्ति स्थापित।

प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया के नेतृत्व में मां नर्मदा पुरम के सुहागपुर मैं हुआ ऐतिहासिक जनचेतना यात्रा का आयोजन

मां नर्मदा पूजन के बाद मां नर्मदा पुरम से ऐतिहासिक जन चेतना यात्रा का आगाज प्रारंभ हो गया लगभग 3 माह तक पूरे मध्यप्रदेश में यह यात्रा आएगी इसी क्रम में मां नर्मदापुरम जिले के सुहागपुर में अपार जन समुदाय के बीच स्थानीय महिला बच्चे बुजुर्ग चौरसिया बंधुओं ने शंकर मंदिर होशंगाबाद रोड मैं पूजा अर्चना करने के उपरांत प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया के नेतृत्व में से यात्रा प्रारंभ हुई और पैदल लगभग 2 किलोमीटर तक नगर के विभिन्न भागों से घूमते हुए महाकाली मंदिर के सामने विशाल कार्यक्रम आम सभा में परिवर्तित हो गया रास्ते भर भगवान चोरसी जी महाराज की पूजा अर्चना एवं यात्रा का भव्य बेहतर ऐतिहासिक आकर्षक स्वागत हुआ जिसमें प्रदेश के ऊर्जावान नेता अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की भैया ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में चौरसिया समाज पिछड़े वर्ग के प्रथम पांच समाजों में माना जाता है इस समाज की संख्या बल बहुत अधिक है और लगभग 90 प्रतिशत से अधिक मत भाजपा को जाता है फिर भी सत्ता संगठन में संख्या बल के आधार पर मूल्यांकन नहीं हो पा रहा बरसो से केवल आश्वासन घोषणा हो चुकी है अब समय आ गया है अपनी संख्या का आकलन सार्वजनिक रूप से राजनीतिक दलों को कराना है भगवान चोरसी महाराज जोकि चौरसिया समाज के आदि पूर्वज कुलगुरू हैं उनकी मूर्ति एवं फोटो को घर दुकानों कार्यालयों प्रतिष्ठानों सभी जगह स्थापित करना है समाज की जनगणना हो रही है समाज के सभी घटक एक मंच के नीचे आकर समाज को मजबूत करने का आव्हान प्रदेश अध्यक्ष विक्की भैया ने किया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पत्रकार जीवेश चौरसिया प्रदेश संगठन मंत्री पत्रकार गौरझामर जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर संतोष चौरसिया, स्थानीय वरिष्ठ जनों ने संबोधित किया प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की भैया ने सभी वरिष्ठ जनो का भव्य स्वागत किया युवा टीम ने प्रदेश अध्यक्ष का ऐतिहासिक आत्मीयता से स्वागत किया महिला वर्ग ने पुष्पगुच्छ को अर्पण किया व्यस्तता राजेश चोरसिया ने भगवान भगवान चोरसी महाराज रंगोली से बेहतर मूर्ति बनाई गई थी यहां पर नागकन्या एवं राधा कृष्ण का स्वरूप कुमारी कनिष्का चोरसिया कुमारी भूमि चोरसिया कुमारी कृति चोरसिया को बनाया रास्ते पर फूलों की वर्षा के साथ बेहतर अपार जन समुदाय के बीच स्वागत किया गया नगर की टीम ने यहां के शिव पार्वती जी की भव्य प्रतिमा समाजसेवी तेजाराम चौरसिया विष्णु चौरसिया विक्रम चौरसिया खन्ना चौरसिया अरविंद चौरसिया राकेश चौरसिया आदि द्वारा भेंट की गई इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव शरद चौरसिया एवं आभार प्रदर्शन पूर्व सम्मेलन समिति अध्यक्ष सक्रिय नेता अरुण चौरसिया ने किया इस दौरान तीसरी बार की निर्वाचित पार्षद श्रीमती अमृता राकेश चौरसिया पार्षद श्रीमती रिया नितिन चौरसिया महिला मोर्चा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरिता अरुण चौरसिया श्रीमती दिव्या विक्रम चौरसिया श्रीमती निर्मला संतोष चौरसिया चीचली वाले श्रीमती नीलू शरद चौरसिया श्रीमती पिंकी राजेश श्रीमती रजनी जसवंत श्रीमती सरिता अनिल चोरसिया के साथ पूरी महिला शक्ति युवक मंडल अध्यक्ष प्रशांत चौरसिया शालू उपाध्यक्ष अंशु चौरसिया और पूरी टीम युवक मंडल वरिष्ठ जन महिला मंडल बालमंडल नगर के सभी प्रत्येक घर से चोरसिया बंधु सभी सभी ने बेहतर तरीके से कार्यक्रम में चार चांद लगाए गो रा झ म र से पधारे स्थानीय यात्रा के प्रभारी पत्रकार प्रदेश संगठन मंत्री कुंदन लाल चौरसिया एवं पप्पू चोरसिया सड़क वाले ने घर घर जाकर सभी को आमंत्रित किया यात्रा का रात्रि विश्राम सुहागपुर में हुआ अगले दिन नगर के अनेक शोकाकुल परिवारों में पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया और उनकी टीम ने सांत्वना देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की सभी के प्रति, मध्य प्रदेश इकाई की ओर से धन्यवाद और आभार मां पुरम जिले के प्रभारी प्रदेश महामंत्री मां नर्मदा अंचल क्षेत्र के पत्रकार सामाजिक प्रतिनिधि जीवेश चौरसिया ने किया यात्रा शोभापुर पिपरिया की ओर प्रस्थान कर गई

Aditi News

Related posts