30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

फर्जी सेल कम्पनियॉ खुलवाकर ऑनलाइन सट्टे से अर्जित करोड़ों रूपये की रकम का लेनदेन करने वाला मनोज सनपाल जो कि कुख्यात सटोरिये सतीश सनपाल का चाचा है, गिरफ्तार

फर्जी सेल कम्पनियॉ खुलवाकर ऑनलाइन सट्टे से अर्जित करोड़ों रूपये की रकम का लेनदेन करने वाला मनोज सनपाल जो कि कुख्यात सटोरिये सतीश सनपाल का चाचा है, गिरफ्तार

दिनांक 19 मई 2022 को देर रात पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना लॉर्डगंज अंतर्गत राईट टाउन लाईफ स्टाईल फर्नीचर के बगल से आर.के. टावर के चैम्बर नम्बर 203, 204 में ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के सट्टे के रूपये कलेक्शन कर अमित शर्मा एवं विवेक पाण्डे द्वारा रखा जाता है।

सूचना की तस्दीक हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां पर डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस लिखा हुआ था जहां पर मनोज सनपाल एवं दीपक रजक मिले जिनसे अमित शर्मा एवं विवेक पांडे के संबंध में पूछा गया जिन्होंने बताया कि अमित शर्मा व विवेक पांडे कहीं गए हैं अमित शर्मा व विवेक पांडे के बैठने के स्थान व कार्य करने की बारे में पूछा गया जिन्होंने बताया कि अमित शर्मा व विवेक पांडे आजम व सतीश सनपाल के लिए आईपीएल सट्टा से संबंधित पैसे का लेनदेन करते हैं एवं आया हुआ पैसा यहां रखी हुई अलमारी व लॉकर मैं रखते हैं अलमारी लॉकर व स्थान की तलाशी ली गयी अलमारी में 2 लॉकर रखे हुये मिले, जिनको खुलवाकर चैक किया गया तो लॉकर के अंदर नगद 21 लाख 55 हजार 600 रूपये, तथा अलमारी कें अंदर 27 नग विभिन्न कम्पनियों की सील, 3 ऋण पुस्तिका, 07 नोटपैड जिसमें सट्टे के लेनदेन के लाखों का हिसाब-किताब लिखा है, 34 नग चेक बुक, प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात आदी रखे हुये मिले जिसे जप्त करते हुये कमरे में फ्रेमिंग किया हुआ डिजिटल इंडिया एक्सप्रेस का पंजीयन प्रमाण पत्र जिसमें प्रकाशक का नाम सतीश सनपाल लिखा हुआ है कोे भी जप्त किया गया था।

दौरान तलाश के पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), से प्रमोद रजक पिता अशोक रजक उम्र 29 वर्ष निवासी गढा रोड आमनपुर कोलयाना मोहल्ला थाना मदन महल ने लिखित शिकायत की कि वह कक्षा 8वीं पास है एवं घर पर कपड़े प्रेस करने का काम करता है, जिससे महीने मे पांच से दस हजार रूपये कमा लेता है । उसकी शादी 5.12.2021 को होने वाली थी जिसकेे लगभग 15 दिन पहले उसने अपने छोटे भाई दीपक रजक को बोला कि मेरी शादी होने वाली है ,मुझे शादी के लिये 30 हजार रूपये की जरूरत है कही से व्यवस्था करा दो, मैं बाद मे वापस कर दूँगा ,तब उसके छोटे भाई दीपक रजक जो कि आर.के. टावर राइट टाउन स्थित आफिस मे काम करता है बोला कि मैं अपने सेठ सतीश सनपाल से बात करता हूँ वो आपके लिये 30 हजार रूपये की व्यवस्था करा सकते है तब उसके भाई दीपक ने अपने सेठ सतीश सनपाल से मोबाइल पर बात की और बताया कि सेठ ने बोला है कि अपने भाई को आफिस मे ले जाकर विवेक पाण्डेय और अमित शर्मा से मिलवा दो वे लोग तुम्हारे भाई से कुछ कागजात साइन करवायेंगे और भाई का आधार कार्ड ,पैन कार्ड व अन्य जरूरी कागज आदि ले लेगें और तुम्हारे भाई को 30 हजार रूपये दे देगें, तुम्हारे भाई के पास जब व्यवस्था हो जाये तब वापस कर देगा। उसे पैसों की जरूरत थी इसलिये वह अपने भाई दीपक रजक के साथ उसके आफिस पहुँचा तो वहाँ उसे विवेक पाण्डेय व अमित शर्मा मिले जिन्होने उससे फोटो ,आधारकार्ड ,पेन कार्ड लेकर कुछ कागजातों में साइन करवाये, जब उसने पूछा कि यह किस प्रकार के कागजात है तो उन्होने बोला कि तुम्हें टेंशन लेने की जरूरत नही है सभी कागजात हमारे पास रहेगें तुम्हें इससे कोई परेशानी नही होगी विवेक पाण्डेय और अमित शर्मा की बातों पर विश्वास कर व उसे रूपयों की आवश्यकता होने से उसने उनके द्वारा कागजातों में बताये स्थान पर अपने हस्ताक्षर कर दिये । उसके बाद 30 हजार रूपये लेकर अपने घर आ गया था । आज से लगभग 15 -20 दिन पहले उसके ससुराल मे शादी होने के कारण वह पत्नि के साथ ससुराल गया हुआ था । अभी 3-4 दिन पहले घर वापस आया तो उसे मेरे भाई दीपक रजक ने बताया कि 15-16 दिन पहले हमारे आफिस मे पुलिस आई थी करीब 20- 21 लाख रूपये व बहुत सी बैंको के चैेक बुक व अन्य कागजात लेकर गये है अमित शर्मा और विवेक पाण्डेय आफिस मे नही थे फोन करके बुलाया तो नही आये व आज दिनांक तक कहाँ है पता नही है मुझे लगता है ये लोग जरूर कोई पैसों से संबंधित गलत काम करते थे, भाई दीपक रजक की ऐसी बाते सुनकर वह भयभीत हो गया, उसे संदेह है कि उसके नाम से बैंक खाते हो सकते है जिनके बारे मे उसे कोई जानकारी नही है और यदि मेरे नाम कोई भी खाते बैंक मे है तो वह मुझे धोखे मे रख कर मेरी बिना जानकारी के खोले जाकर गलत कार्य हेतु उपयोग करते हुये मेरे साथ धोखाधडी की गयी है।

दौरान जांच के नाम, पता एवं आधारकार्ड के आधार पर आस पास के बैंकों जिनमे एक्सिस बैंक, यश बैंक ,आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, बैंक आफ इण्डिया, एच.डी.एफ.सी. बैंक, एवं एस.बी.आई बैंक से एकाउन्ट एवं फर्म संबंधी जानकारी प्राप्त की गयी तो एक्सिस बैंक, यश बैंक, एच.डी.एफ.सी.बैंक एवं आई.सी.आई.सी.आई बैंक में वाशेट सर्विस (ओ.पी.सी.) प्राईवेट लिमिटेड, ऑनर प्रमोद रजक के नाम से होना पाये गये।

प्रमोद रजक से आधारकार्ड ,पैनकार्ड लेकर, अन्य दस्तावेजों मे प्रमोद रजक के हस्ताक्षर करवाकर सतीश सनपाल, विवेक पाण्डेय एवं अमित शर्मा द्वारा प्रमोद रजक के बिना संज्ञान के बैंको मे खाता खोलकर पैसों का लेनदेन करना एवं अवैधानिक रूप से खातों का उपयोग कर धोखाधड़ी किया जाना पाये जाने पर सटोरिये सतीश सनपाल, एवं सटोरिये के गुर्गे विवेक पाण्डेय एवं अमित शर्मा के विरूद्ध आज दिनॉक 10-6-2022 को थाना लार्डगंज में अपराध क्रमंाक 356/2022 धारा 420 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर रसल चौक के पास दबिश देते हुये फरार आरोपी अमित शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी रेत नाका ग्वारीघाट को घेरबादी कर अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 20-8-2022 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

*प्रकरण की विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा एक एस.आई.टी. का गठन नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में किया गया है।*

 

गठित एस.आई.टी. टीम के द्वारा विवेचना के दौरान ओपन वेब एक्सचेंज के माध्यम से पूरे भारत में ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले कुख्यात सटोरिये सतीश सनपाल के रिश्ते के चाचा मनोज सनपाल एवं कर्मचारी विवेक पाण्डे के द्वारा 6 सेल कम्पनियॉ जिसमे सट्टे से अर्जित करोड़ों रूपये की रकम का लेनदेन करना पाये जाने पर मनोज सनपाल पिता किशनचंद सनपाल उम्र 44 वर्ष निवासी इंद्रपुरी कालोनी ग्वारीघाट को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, फरार विवेक पाण्डे की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Aditi News

Related posts