36.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने कराई कॉम्बिंग गस्त कई वर्षो से फरार 24 हजार रूपये के इनामी बदमाश सहित 457 वारंटी पकडे़ गये

विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने कराई कॉम्बिंग गस्त

कई वर्षो से फरार 24 हजार रूपये के इनामी बदमाश सहित 457 वारंटी पकडे़ गये

अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर 106 लीटर कच्ची एव 626 पाव देशी/विदेशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रूपये की जप्त*

09 आरोपियों को 4 चाकू, 2 बका, 1 तलवार एवं 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 2 कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के आदेशानुसार विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।

 

कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2 से 3 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।

 

टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, आदि प्रकरणों में फरार चल रहे 111 गैर म्यादी एवं 183 गरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 163 जमानती वारंट तामील किए गए।

 

वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर 106 लीटर कच्ची एव 626 पाव देशी/विदेशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रुपए की जप्त की गई है।

 

इसके साथ ही 09 आरोपियों को 4 चाकू, 2 बका, 1 तलवार एवं 1 पिस्टल, 1 कट्टा खोंसकर, 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकड़ा गया है।

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा की गयी कार्यवाही की हर घंटे स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही थी।

कॉम्बिंग गस्त में वारंटियों एवं मामले में तथा ईनामी उद्घोषित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात में 87 टीमें लगी थी। 14 राजपत्रित अधिकारियों एवं 36 थाना प्रभारियों सहित लगभग 600 का बल लगा था।

 

*पकड़े गये ईनामी बदमाश*

 

थाना लार्डगंज में 1. अस्सु उर्फ आशीष उर्फ प्रवीण पिता प्रदीप मराठा उम्र 28 वर्ष निवासी 101 खाई मोहल्ला थाना हनुमानताल 2000 रूपये , 2. प्रदीप मराठा पिता स्व. सदाशिव मराठा उम्र 59 निवासी 101 खाई मोहल्ला थाना हनुमानताल 2000 रूपये, 3. कम्मू उर्फ कमलेश पिता किशनलाल यादव उम्र 29 निवासी गदहरी डुमना एयरपोर्ट रोड थाना बरेला 2000 रूपये, 4. राजकुमार पिता प्यारेलाल रजक उम्र 22 निवासी बरिया तले थाना हनुमानताल पर 2000 रूपये, थाना बेलबाग में 1. शंकर बेन पिता शेखर बेन उम्र 40 निवासी लकडगंज टोरिया थाना बेलबाग 3000 रूपये , 2. मनोज जयसवाल पिता देशराज जयसवाल उम्र 45 निवासी प्रेमसागर पोस्ट ऑफिस के पीछे थाना मदनमहल 2000 रूपये, थाना रांझी में 1. बेनी सतनामी पिता विश्राम सतनामी उम्र 56 निवासी पुरानी बस्ती झण्डा चौक थाना रांझी 2000 रूपये, 2. राकेश उर्फ लल्ला पाण्डेय पिता रमाकांत पाण्डेय उम्र 49 वर्ष निवासी चिंदी की दफाई जिला कटनी 2000 रूपये एंव 3. संजय थप्पा पिता सुरेश थप्पा उम्र 30 वर्ष निवासी 6वी वाहनीं थाना रांझी पर 2000 रूपये, थाना घमापुर में 1. मुकेश झा पिता रामभरोसे झा उम्र 31 निवासी कस्तुरबा नगर कांचघर थाना घमापुर दो वारण्टो में 1000-1000 रूपये एंव 2. विशाल दमले पिता रामदास दमले उम्र 25 वर्ष निवासी बाम्बादेवी थाना घमापुर 2000 रूपये, थाना गोरखपुर में नईम उर्फ छोटू पिता शब्बीर खान उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया थाना गोहलपुर पर 1000 रूपये का इनाम उद्घोषित था ।

Aditi News

Related posts