36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

बगदरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान मेला आयोजित

बगदरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान मेला आयोजित

गाडरवारा। बीते मंगलवार को समीपी ग्राम बगदरा की शासकीय माध्यमिक शाला में माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता के सार्थक प्रयासों से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाला में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमें बगदरा एवं सांगई के माध्यमिक विभाग के छात्र छात्राओं ने सहभागिता करते हुए परावर्तन के नियम, चुम्बक के सिद्धांत, गुरुत्वाकर्षण बल, सोखता टैंक , द्रव्य पदार्थो से जुड़े मॉडल बनाकर उनका प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बीटीआई स्कूल गाडरवारा से रसायन शास्त्र विभाग के उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक के के राजौरिया, सांगई से माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्र छात्राओं के विभिन्न मॉडलों का अवलोकन करते हुए उनसे मॉडलों के विषय मे जानकारी ली। इस अवसर पर के के राजौरिया ने छात्र छात्राओं को विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उपयोगी जानकारी दी। मेले के द्वितीय सत्र में साईंखेड़ा बीएसी संदीप स्थापक ,जनशिक्षक अपसार खान ने भी विज्ञान मॉडल प्रदर्शित कर रहे छात्र छात्राओं से चर्चा करते हुए उनके मॉडलों के विषय मे जानकारी ली। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र गुप्ता ने सभी अतिथियो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मेले में प्रधानपाठक टीकाराम कोरी, अनिल पटैल,प्रकाश नामदेव मदनगोपाल चौधरी सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे

Aditi News

Related posts