36.1 C
Bhopal
May 16, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल,बैरागढ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी से आधा दर्जन दो पहिया वाहन सहित करीबन चार लाख रूपये का मशरूका बरामद, एक आरोपी फरार, 

भोपाल,बैरागढ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी से आधा दर्जन दो पहिया वाहन सहित करीबन चार लाख रूपये का मशरूका बरामद, एक आरोपी फरार, 

 थाना बैरागढ पुलिस की सक्रियता व तत्परता से वाहन चोर पकडाया, 

 वाहन चोर का साथी एक आरोपी फरार, 

 वाहन को चोरी करके बेचने की फिराक मे छिपाकर रखता था वाहन को आरोपीगण, 

 थाना क्षेत्र व सीमावर्ती थाना क्षेत्रो मे की थी वाहन चोरी की वारदात, 

भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है ।

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 04 भोपाल श्री विजय कुमार खत्री द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । जिसके तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री महावीर सिह मुजाल्दे व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग बैरागढ श्री अंतिमा समाधिया द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार, थाना प्रभारी थाना बैरागढ निरीक्षक डी.पी. सिह और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए वाहन चोरी के प्रकरणो मे आरोपी की गिरफ्तारी कर 06 वाहन बरामद किये हैं ।

 

*विवरण-* दिनांक 07.05.23 को सीहोर नाका बैरागढ मे वाहन चौकिंग की जा रही थी तभी सीहोर तरफ से एक व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा चलाकर लाया जिसे रोककर वाहन के कागजात की मांग करने पर आनाकानी करने लगा जिस पर शंका जाहिर होने पर VDP पोर्टल से उक्त एक्टिवा वाहन को चैक करने पर थाना बैरागढ के अपराध क्रमाँक 115/23 का मशरूका होना पाया गया उक्त आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शिशुपाल सिह पिता लालसिह उम्र 30 साल निवासी झुग्गी सिह नगर थाना सूखी सेवनिया भोपाल स्थाई पता ग्राम भोपाल थाना मुंगावली जिला अशोक नगर का होना बताया जिसे अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उसके साथी शहनवाज उर्फ छुटकी निवासी ईदगाह हिल्स भोपाल के साथ मिलकर बैरागढ से 04 दो पहिया वाहन व कोफेहिजा व सूखी सेवनिया से 01-01 दो पहिया वाहन चोरी करना बताया जिसकी निशांदेही पर 04 दो पहिया वाहन थाना बैरागढ के अपराध का मशरूका होने से बरामद किया गया एवं 02 वाहन दीगर थाना क्षेत्र के होने से इस्तगासा क्रमाँक 01/23 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि मे जप्त कर संबंधित थानो को सूचित किया गया है उक्त आरोपी से कुल 06 दो पहिया वाहन कीमती करीबन चार लाख रूपये का बरामद कर कब्जा पुलिस लिये गये। आरोपी से अन्य चोरियो के संबध मे पूछताछ की जा रही है । एवं संबंधित थाने को सूचना दी गई है ।

 

मामले में गिरफ्तार आरोपी से उसकी निशादेही में दो पहिया वाहनों को बरामद किया गया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है ।

 

गिरफ्तार आरोपी- 1. शिशुपाल सिह पिता लालसिह उम्र 30 साल निवासी झुग्गी सिह नगर थाना सूखी सेवनिया भोपाल स्थाई पता ग्राम थाना मुंगावली जिला अशोक नगर ।

 

फरार आरोपी – 1- शहनवाज उर्फ छुटकी निवासी ईदगाह हिल्स थाना शाहजानाबाद भोपाल ।

 

बरामद संपत्ति-

 

1) अप.क्र. 115/23 होण्डा एक्टिवा क्रमाँक MP04-NR-0427 कीमती 90,000 रूपये थाना बैरागढ

2) अप. क्र. 36/23 हीरो पेशन क्रमाँक MP04-QR-4757 कीमती 45,000 रूपये थाना बैरागढ

3) अप. क्र. 61/23 हीरो पेशन क्रमाँक MP04-QT-3097 कीमती 60,000 रूपये थाना बैरागढ

4) अप. क्र. 79/23 होण्डा एक्टिवा क्रमाँक MP04-UG-3096 कीमती 60,000 रूपये थाना बैरागढ

5) अप. क्र. 113/23 हीरो होंडा स्पलेंडर क्रमाँक MP04-VD-6133 कीमती 50,000 रूपये थाना सूखी सेवनिया

6) अप. क्र. 55/23 होंडा यूनिकोन क्रमाँक MP04-MC-0922 कीमती 80,000 रूपये थाना कोहेफिजा

 

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में बैरागढ थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी.सिह, सउनि. शेलेन्द्र सिंह, सउनि. आशाराम मसकोले, प्र.आर. आशीष, रामस्वरूप, इमरान, मनीष आर. तरूण व अर्जुन ने सराहनीय भूमिका निभाई है ।

Aditi News

Related posts