24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

उज्जैन, थाना राघवी पुलिस ने ग्राम घौंसला में एक बोलेरो वाहन में अवैध रुप से परिवहन करते 11 गौवंश पकड़े व 60 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त, कुल मश्रुका कीमत लगभग 461,000 रुपए का बरामद

उज्जैन, थाना राघवी पुलिस ने ग्राम घौंसला में एक बोलेरो वाहन में अवैध रुप से परिवहन करते 11 गौवंश पकड़े व 60 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त, कुल मश्रुका कीमत लगभग 461,000 रुपए का बरामद

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा गौवंश वध हेतु अवैध परिवहन व अवैध शराब से संबंधित अपराधो की रोकधाम हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राघवी श्री रोहित पटेल एवं टीम द्वारा अवैध रूप से शराब व गोवंश की तस्करी करते 02 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मश्रुका बरामद किया गया है।

🔵 घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 08.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आगर तरफ से आ रही एक बोलेरो पीकअप क्रमांक MP-04-GA-7346 आ रही हैं जिसमें अवैध रूप से कच्ची शराब भरी होकर एवं गौवंश भरे हुए होकर वध हेतु महाराष्ट्र तरफ जा रही हैं।

🔵 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
सूचना की तस्दीक हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार एक टीम गठित कर आगर- उज्जैन रोड़ पर मक्खन ढाबे के पास नाकाबंदी कर आगर तरफ से आ रही बोलेरो पीकअप की घेराबंदी करते वाहन चालक व क्लीनर निवासी घौंसला पुलिस को देखकर चलती गाड़ी से कूद कर भाग गये। उक्त पिकअप वाहन को चैक करते उसमें 11 नग गौवंश ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भरे पाये गये तथा वाहन के बॉडी के ऊपर के केबिन में 02 प्लास्टिक की केन जिसमें 30-30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुँए की शराब पाई गई जिसे मौके पर विधिवत् जप्त किया गया । उक्त पिकअप वाहन में अवैध गौवंश व अवैध शराब परिवहन होनें से पीकअप क्रमांक MP-04-GA-7346 के चालक व क्लीनर के विरुद्ध अपराध क्रमांक – 106/2023 धारा 4,6,6,9, म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम एवं 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की तलाश जारी।

🔵 जप्त मश्रुकाः-
1. एक बोलेरों पीकअप वाहन क्रमांक MP-04-GA-7346 किमती 04 लाख रुपये।
2. 11 नग अवैध गौवंश कैड़े कीमती 55 हजार रुपये।
3. 60 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती 06 हजार रुपये।

सराहनीय भूमिकाः-
निरी. रोहित पटेल, उनि शैलेन्द्रसिंह अलावे, सउनि राधेलाल निनामा, आर. 1814 बनवारीलाल, आर. 1024 मुकेश परमार, सैनिक 311 मोहनदास बैरागी, सैनिक 80 नरेन्द्रसिंह एवं सैनिक 612 महेन्द्रसिंह की अहम भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts