34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार798 पाव देशी शराब कीमती लगभग 80 हजार रुपए की एवं नगद 4130 रूपये जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार798 पाव देशी शराब कीमती लगभग 80 हजार रुपए की एवं नगद 4130 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री तुषार सिंह , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना ग्वारीघाट, कोतवाली एवं पाटन तथा क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा 798 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।

 

थाना प्रभारी ग्वारीधाट श्रीमती भुमेश्वरी चौहान ने बताया कि दिनंाक 7-7-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गली नम्बर 2 पोलीपाथर निवासी राज चौधरी अपने घर के पीेछे खण्डरनुमा मकान मे अधिक मात्रा में बोरियों में देशी शराब बेचने के लिये लाकर रखा है ग्राहकों का इंतजार कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई खण्डर नुमा मकान में राज चौधरी खड़ा दिखा पास में 2 बोरियां रखी हुयंीं थी पुलिस को देखकर राज चौधरी सकरी गलियांें से भाग गया। दोनों बोरियों को चैक करने पर 325 पाव देशी शराब कीमती लगभग 26 हजार रूपये की मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी राज चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी पोलीपाथर ग्वारीघाट के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी की तलाश जारी है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह, आरक्षक राजेन्द्र धुर्वे, महिला आरक्षक पदमा ठाकरे, मुकेश कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि आज दिनंाक 8-7-23 की सुवह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का उम्र लगभग 25-26 वर्ष का सफेद पेंट शर्ट पहने सेठजी की तलैया गोपालबाग में अवैध शराब बेचने के लिये 2 बोरियों में भरकर ले जा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सेठ जी की तलैया हनुमान मंदिर के पीछे मुखबिर के बताये हुलिये का युवक दोनों हाथ में बोरियां ले जा रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम का पता पूछने पर अपना नाम अक्षय पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी बधैया मोहल्ला गोहलपुर बताया, जो दोनों बोरियों में 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 21 हजार रूपये के रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी से अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी, आरक्षक पंकज, चंदन, अरविन्द की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी पाटन श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनंाक 7-7-23 की रात क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुख्बिर से सूचना मिली कि ग्राम उड़ना में नोके सिंह लोधी अपनी किराना दुकान में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई नोके सिंह लोधी पुलिस को देखकर अपने घर से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया शराब खरीदने वाले मौके से भाग गये आरोपी की दुकान के पास मिले खाकी रंग के 6 कार्टून को चैक करने 173 पाव देशी शराब कीमती लगभग 17 हजार 300 रूपये की होना पायी गयी जिसके सम्बंध में पूछने पर आरोपी ने उक्त शराब बेचने के लिये रखना बताया, आरोपी नोके सिंह लोधी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम उड़ना करहैया के कब्जे से 173 पाव देशी शराब एवं शराब बिक्री के 4 हजार 130 रूपये जप्त करते हुये आरेापी के विरूद्ध धारा 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी से अवैध शराब जप्त करने में उप निरीक्षक रविशंकर उपाध्याय तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, प्रभात सिंह, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, अरविन्द श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts