35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल, थाना क्षेत्र में पैदल मार्च करें, विजिबिलिटी बढाएं ,पुलिस आयुक्त

थाना क्षेत्र में पैदल मार्च करें, विजिबिलिटी बढाएं ,पुलिस आयुक्त

भोपाल।पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने आज रात्री नवागत राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियो की परिचयात्मक तथा समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी तथा समस्त थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि आगामी त्यौहारों तथा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधों पर नियन्त्रण तथा आमजन की सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारी शाम के समय गणना उपरांत अपने क्षेत्र पैदल मार्च करें, विजिबिलिटी बढ़ाए व असामाजिक तत्वों पर नजर रखे। ताकि गुंडे बदमाशों में डर बना रहे तथा आमजन में विश्वास बना रहे।

जिन क्षेत्रों में वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाएं ज्यादा हो रही है, ऐसे स्थान चिन्हित कर पैदल पेट्रोलिंग, चेकिंग बढ़ाए। संदिग्धों से पूछताछ करें। हिस्ट्रीशीटर, गुंडे बदमाशों को प्रति सप्ताह थाना बुलाकर पूछताछ करें। आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले। ज्यादा अपराध वाले आरोपियों का जिला बदर पेश करें।

चुनाव के मद्देनजर माईनर एक्ट, आबकारी एक्ट की कार्यवाही करे, अभियान चलाकर स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी तथा फरार, इनामी आरोपियों की धरपकड़ कर पेंडिंग अपराधों का निराकरण करें, साथ ही महिला संबंधी अपराधों में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई करें।

शहर के सभी बैंकों, ATM में नियमित चेकिंग कर सुरक्षा संबंधी मानकों की जानकारी लें, सुरक्षा गॉर्ड को चेक करें, साथ ही शॉपिंग माल, काम्प्लेक्स इत्यादि स्थानो पर चेकिंग करे, व्यापरियों से चर्चा कर CCTV केमरे लगाने का सुझाव दें उन्हें जागरुक करे।

Aditi News

Related posts