29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल ,नशा मुक्ति अभियान के तहत भोपाल पुलिस के जागरुकता व जन संवाद कार्यक्रम जारीशहर के 12 थाना क्षेत्रों में किये नशा मुक्ति जागरूकता/संवाद कार्यक्रम

भोपाल ,नशा मुक्ति अभियान के तहत भोपाल पुलिस के जागरुकता व जन संवाद कार्यक्रम जारी-

शहर के 12 थाना क्षेत्रों में किये नशा मुक्ति जागरूकता/संवाद कार्यक्रम-

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल के सभी थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना एमपीनगर उप निरीक्षक आर के मिश्रा व स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत महिलाएं बुजुर्ग बच्चे वयस्क के समक्ष जनसंवाद किया गया नशा मुक्ति निवारण के संबंध में जनसंवाद लेकर नशा मुक्ति के टिप्स बताये गये। साथ ही हुक्का लाऊंज चेक किये।

 

इसी तरह थाना बैरागढ़ भोपाल में स्थित नवनीध हसोमल लखानी पब्लिक स्कूल में पहुंचकर नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूल की छात्राओं को समझाइश दी गई एवं आसपास समाज में महिलाओं एवं बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराधो के संबंध में जानकारी दी गई विभिन्न हेल्प लाइन एवं ऊर्जा डेस्क की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया उक्त संवाद में थाना प्रभारी डी पी सिंह,ऊर्जा डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका राय , उप निरीक्षक एम एल सोलंकी महिला आरक्षक पूनम राजपूत उपस्थित रहे ।

 

थाना कटारा हिल्स में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा ग्राम बर्रई में महिलाओं और पुरुषों के साथ नशा मुक्ति के संबंध में संवाद किया गया सभी को नशा उन्मूलन हेतु बताया गया एवं शराब पीकर वाहन चलाने से एक्सीडेंट भी होते हैं और कही सारे परिवार भी बर्बाद होते है और आजकल जो बालक बालिकाओं पर अपराध हो रहे हैं वहां भी अक्सर नशे की हालत में होते हैं इसलिए अपने आसपास के व्यक्तियों एवं समाज में नशा मुक्ति के लिए प्रयास करे l

 

इसी तरह थाना प्रभारी कमलानगर व्दारा महिला शक्ति की बैठक थाने पर ली गई महिलाओ को महिला सबंधी अपराध व पास्को एक्ट और नशा के दुष्प्रभावों के सबंध मे जानकारी दी गई।

Aditi News

Related posts