35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

रोजगार सहायक योजना का लाभ लेने को लेकर रुपया लेता है, और भ्रष्टाचार करता है

रिपोर्टर -भागीरथ तिवारी, करेली

रोजगार सहायक योजना का लाभ लेने को लेकर रुपया लेता है l और भ्रष्टाचार करता है l

करेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लिंगा पिपरिया में लगातार आनिमियताएं नजर आ रही है l यहां के ग्रामीणों ने विधायक सांसद सहित आदि जनप्रतिनिधियों को रोजगार सहायक के द्वारा किए जा रहे जन हितेषी कार्यों को न करते हुए l शिकायत की गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण यहां के ग्रामीण बहुत परेशान है और अधिकांश ग्रामीणों ने नरेंद्र पटेल, महेश साहू, अजहर खान, शाहरुख खान, गणेश पटेल सतीश पटेल, महेंद्र पटेल, संतोष पटेल ,प्रियांशी पटेल ,हर्ष पटेल, विकास पटेल ,आदि ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत भ्रष्टाचार की है ग्रामीणों ने यह बताया कि रोजगार सहायक जलील खान पंचायत में नहीं आते हैं और करेली में रहकर पंचायत के कार्य करते रहते हैं जब हमारे संवाददाता ने लिंगा पिपरिया पहुंचकर ग्राम पंचायत भवन को देखा तो वहां पर गंदगी पड़ी हुई थी और कुछ जगह पर शराब पीने की बोतल पड़ी और सिगरेट के पैकेट डले हुए थे l भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की बात की जाती है तो सरपंच पत्नी के पति, पुत्र के द्वारा गाली-गलौज की जाती है l झूठे केश में फसाने की बात की जाती है l यहां पर पंचायत भवन में लैपटॉप कंप्यूटर का सामान था उसका भी पता नहीं है l ग्राम के धनीराम यादव ने बताया कि हम मजदूरी करते हैं पर हमको जॉब कार्ड नहीं मिला और न ही हमारी पुत्र मुकेश यादव को इसका लाभ मिल पा रहा है l ग्राम की महिला यशोदाबाई जाटव ने बताया कि हमको बेसहारा होने पर पेशन तो मिलती है पर हमें लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है विगत दिनों विगत कुछ माह पहले मेरे पति का स्वर्गवास हो गया था l शकीला बानो ने बताया कि पिछले दिनों बरसात के कारण हमारे घर में पानी भर गया था जिसके कारण मुर्गी बकरी मर गई थी l इनके मरने के कारण हम बेसहारा हो गए हमारे घर के पास बने हुए मोती नाला की साफ सफाई न होने के कारण घर में पानी भर गया था इस संबंध में सरपंच सचिव व रोजगार सहायक कोई भी मदद नहीं कर पा रहे हैं l ग्राम के ही संतोष पटेल ने बताया कि रोजगार सहायक जलील खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ₹10000 लिए थे और मेढ बंधान के लिए ₹5000 लिए थे l इसकी शिकायत हम जनपद पंचायत करेली में करने जा रहे हैं हैं l ग्राम खेरुआ के निवासी बुजुर्ग ने बताया कि 5 दिनों से अपनी पत्नी के मृत्यु के संबंध में अंत्येष्टि सहायता लेने के लिए आ रहे हैं पर ग्राम पंचायत भवन में न तो रोजगार सहायक , सचिव नहीं मिल रहे हे l हम परेशान हो रहे l

Aditi News

Related posts