31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा चीचली में शाला प्रबंधन समिति गठन का दिया प्रशिक्षण

शाला प्रबंधन समिति गठन का दिया प्रशिक्षण

गाडरवारा बीते दिवस विकासखंड चीचली के जन शिक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में आगामी 26 अगस्त को कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित होने वाले शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, एकीकृत विद्यालयों में होने वाले शाला प्रबंधन समिति के गठन का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को संचालित करते हुए मास्टर ट्रेनर सत्यम ताम्रकार द्वारा शाला प्रबंधन समिति के गठन की कार्यवाही हेतु समय सारणी, वंचित, कमजोर तथा अन्य वर्गों का निर्धारण, प्रबंधन समिति में सदस्यों की निर्धारित संख्या, गठन की प्रक्रिया तथा इस प्रबंधन समिति के गठन में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न परिशिष्टों विस्तृत रूप से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। उनके द्वारा 25 अगस्त में होने वाली जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा से संबंधित विभिन्न निर्देश यथा- प्रश्न बैंकों का उपयोग, ओएमआर शीट की उपलब्धता तथा ओलंपियाड परीक्षा में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति के सुझाव दिए। इस प्रशिक्षण में जन शिक्षा केंद्र के सभी प्राथमिक माध्यमिक एकीकृत शालाओं के प्रधानपाठकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। यह प्रशिक्षण विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटैल के मार्गदर्शन तथा जन शिक्षा केंद्र प्रभारी भारत ताम्रकार के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Aditi News

Related posts