31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शिक्षक राजकुमार शुक्ला को दी गई भावभीनी विदाई 

शिक्षक राजकुमार शुक्ला को दी गई भावभीनी विदाई

गाडरवारा – शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है. शिक्षकों ने अपनी मेहनत और लगन से सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने का काम किया है। आज विकास खंड के तूमड़ा,पाली और मिढ़वानी स्कूल इसकी मिसाल हैं. उक्ताशय के विचार गाडरवारा विधानसभा के पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले ने शिक्षक राजकुमार शुक्ला के सेवानिवृत्त होने पर शासकीय प्राथमिक शाला खैरी अजंदा में आयोजित विदाभिनंदन समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और शिवम विद्यापीठ की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। अभिनंदन पत्र का वाचन शिक्षक वेणी शंकर पटेल ने कियाजबकि संचालन शिक्षक प्रीतम रूसिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र पटेल मंझले भैया, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जिनेश जैन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह, रघुराज दीक्षित,भानु दीक्षित,बीईओ प्रताप नारायण, बीआरसी गिरीश पटेल,बीएसपी संदीप स्थापक सेवा निवृत्त शिक्षक चंद्रभूषण श्रीवास मौजूद थे। इस अवसर पर प्राथमिक शाला खैरी अजंदा से सेवा निवृत्त शिक्षक राजकुमार शुक्ला की शिक्षकीय जीवन की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। विकास खंड साईं खेड़ा के शिक्षकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सेवा निवृत्त शिक्षक राजेंद्र ढिमोले, जीपी रूसिया, रूपसिंह बड़कुर, सुदामा प्रसाद पचौरी, लतीफ खान मंसूरी के साथ शिक्षक अनीश साह, अरविंद राजपूत, सुरेन्द्र पटेल, अनिरुद्ध अवस्थी, गनेश‌ शुक्ला, जनशिक्षक वनवारी लाल नागवंशी, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा, सरदार सिंह राजपूत, भानुप्रताप राजपूत, शील‌मेहरा, देवेन्द्र बसेड़िया, महेंद्र दुबे, शेख जाफर खान,अजंदा से अजीत शुक्ला, नीरज शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, खैरी से मुन्ना पचौरी , सरपंच प्रतिनिधि हल्के मेहरा और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और शिक्षक उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts