29.5 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाड़रवारा, सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा 15 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह परिणय उत्सव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न,विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

गाड़रवारा। आज दिनांक 12 फरवरी 2023 को पंडित आनंद दुबे के फार्म हाउस पर परिणय उत्सव संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक का प्रारंभ पंडित बालाराम शास्त्री. पंडित सत्यनारायण जी शर्मा. एवं पंडित नागेंद्र त्रिपाठी व समस्त उपस्थित जनों द्वारा भगवती मां नर्मदा के नर्मदा अष्टक के गायन से किया गया इसके पश्चात स्वागत भाषण पंडित बालाराम जी शास्त्री द्वारा आए हुए समस्त सम्मानित जनों का स्वागत अपनी ओजस्वी वाणी द्वारा किया गया ।

इसके पश्चात परिणय उत्सव संबंधित कार्यक्रम की समय सारणी पंडित सत्यनारायण शर्मा द्वारा उपस्थित सम्मानीय जनों से बताई गई इसके पश्चात परिणय उत्सव से संबंधित समितियों के गठन एवं उनके नामों की घोषणा पंडित रत्नेश मिश्रा द्वारा की गई समितियों के कार्य विभाजन एवं उत्तरदायित्व का विस्तार से विवरण परिणय उत्सव समिति अध्यक्ष पंडित अनुपम ढिमोले द्वारा बताया गया ।

कार्यों के वर्तमान स्थिति की जानकारी सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित राजीव दुबे द्वारा विस्तार से बताई गई इसके पश्चात सर्व ब्राह्मण महासभा के कोषाध्यक्ष पंडित सतीश नायक द्वारा परिणय उत्सव में होने वाले संभावित खर्च एवं दानदाताओं द्वारा घोषित राशि एवं अभी तक प्राप्त संभावित राशि की जानकारी उपस्थित समस्त सम्मानित जनों के सामने रखी गईlइसी क्रम में उपस्थित सम्मानीय जनों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर सुझाव भी दिए गए महिला मंडल की तरफ से महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूजा तिवारी द्वारा मातृशक्ति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा सभी के समक्ष साझा की गई बैठक में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।

इसी क्रम में आए हुए सम्मानित जनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने स्तर पर सुझाव दिए कुछ दान राशि की घोषणा भी की गई। इस अवसर पर समाज के सभी वर्ग के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे । अंत में बैठक में आए हुए सभी सम्मानीय जनों का आभार पंडित सतीश नायक एवं अनुपम ढिमोले द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी के माध्यम से सभी का आभार प्रकट किया ।

Aditi News

Related posts