35.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, जिले के प्रमुख समाचार, गन्ने की सुगर रिकव्हरी प्रतिशत के आधार पर किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश जारी

गन्ने की सुगर रिकव्हरी प्रतिशत के आधार पर किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश जारी

टेस्टिंग दिनांक से करना होगा भुगतान,कलेक्टर न्यायालय ने सुगर मिलों के लिए जारी किये आदेश

नरसिंहपुर, 12 फरवरी 2023. गन्ने की सुगर रिकव्हरी प्रतिशत के आधार पर गन्ना उत्पादक किसानों को उनके गन्ने का मूल्य दिलाये जाने के संबंध में सुगर मिलों की कलेक्टर न्यायालय नरसिंहपुर में हुई सुनवाई के पश्चात कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सुगर मिलों को टेस्टिंग दिनांक से सुगर रिकव्हरी प्रतिशत के आधार पर निर्धारित दर से भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश जारी किये हैं। साथ ही क्रय किये जाने वाले गन्ने की मात्रा, दर तथा भुगतान की गई राशि का विवरण प्रति सप्ताह उप संचालक एवं सहायक संचालक (गन्ना) किसान कल्याण तथा कृषि विकास नरसिंहपुर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया है। ये आदेश मध्यप्रदेश गन्ना प्रदाय एवं क्रय नियमन अधिनियम, 1958 की धारा 20 (1) के प्रावधानों और भारत सरकार उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग नई दिल्ली के अद्यतन निर्देशों के अनुरूप जारी किये गये हैं।

इस सिलसिले में जारी आदेश के अनुसार वर्तमान सुगर मिलों द्वारा क्रय किये जा रहे गन्ने की सुगर रिकव्हरी जांच के लिए गठित दल द्वारा जिले की सुगर मिलों से गन्ने के सैम्पल लेकर गन्ना अनुसंधान केन्द्र बोहानी की लैब में परीक्षण कराया गया। परीक्षण में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर गन्ने की प्रति क्विंटल जो दर निर्धारित हुई है, वो सुगर मिलवार निम्नानुसार है। इस दर पर टेस्टिंग रिपोर्ट दिनांक से किसानों को भुगतान किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं-

सुगर मिल का नाम कमर्शियल केन सुगर प्रतिशत सुगर प्रतिशत के आधार पर प्रति क्विंटल दर

रुपये टेस्टिंग रिपोर्ट दिनांक, जिससे भुगतान किया जाना है

करेली सुगर मिल करेली 11.50 343 18/01/2023

रेवा कृपा सुगर मिल भिटोनी 12.63 377.60 18/01/2023

वंशिका सुगर मिल बिलगुवां 11.34 338.24 18/01/2023

महाकौशल सुगर मिल बचई 11.64 347.40 18/01/2023

आकृति सुगर मिल तूमड़ा 12.04 359.60 23/01/2023

नर्मदा सुगर मिल सालीचौका 11.77 351.40 23/01/2023

राजेश्वरी सुगर मिल मोहपानी 11.63 347.10 23/01/2023

शक्ति सुगर मिल कौंड़िया 11.43 341 23/01/2023

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान के लिए गन्ने का फेयर एंड रिम्यूनिरेटिव प्राइस- एफआरपी सुगर सीजन 2022- 23 के लिए 10.25 प्रतिशत सुगर रिकव्हरी दर पर प्रति क्विंटल 305 रुपये की दर निर्धारित की गई है। साथ ही प्रति 0.1 प्रतिशत सुगर रिकव्हरी में वृद्धि होने पर गन्ना मूल्य की दर में प्रति क्विंटल 3.05 रुपये वृद्धि किये जाने के निर्देश हैं। इन निर्देशों के तारतम्य में कलेक्टर न्यायालय में हुई सुनवाई, गन्ना अनुसंधान केन्द्र बोहानी की लैब के परीक्षण की रिपोर्ट और प्रभारी गन्ना अनुसंधान केन्द्र बोहानी द्वारा प्रस्तुत जानकारी के आधार पर कलेक्टर न्यायालय द्वारा उक्त आदेश जारी किये गये हैं। कलेक्टर के जारी आदेश के अनुसार गन्ना उत्पादक किसानों को टेस्टिंग दिनांक से उपरोक्तानुसार निर्धारित दर के अनुरूप भुगतान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित गन्ना मिल प्रबंधन को आदेशित किया है।.

जिले में विकास यात्राओं के दौरान 11 फरवरी को 6.21 करोड़ रुपये के 66 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

नरसिंहपुर, 12 फरवरी 2023. जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार 11 फरवरी को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली गई। विकास यात्राओं में जनप्रतिनिधियों ने चारों विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा व नरसिंहपुर में 6 करोड़ 21 लाख रुपये लागत के कुल 66 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इन चार विधानसभा क्षेत्रों में 2 करोड़ 67 लाख रुपये लागत के 34 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 3 करोड़ 54 लाख रुपये लागत के 32 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ भी हितग्राहियों को वितरित किये। साथ ही चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1022 आवेदन स्वीकृत किये गये।

शनिवार 11 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में 26 लाख रुपये लागत के 3 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 41 लाख रुपये लागत के 9 कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में 82 लाख रुपये लागत के 6 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 1 करोड़ 35 लाख रुपये लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा में 1 करोड़ 14 लाख रुपये लागत के 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 5 लाख रुपये लागत के 3 कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में 45 लाख रुपये लागत के 15 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 1 करोड़ 73 लाख रुपये लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

Aditi News

Related posts