30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर को

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में बुधवार 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से सशस्त्र सेना झंडा दिवस आयोजित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले. कर्नल श्री प्रणव मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों/विधवाओं के कल्याण कार्य के लिए धन एकत्रित करना है। इस धन से शहीद सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों के पुनर्वास तथा कल्याण हेतु कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इनमें पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदाय करना, पुत्री विवाह का अनुदान, अपंग-मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को अनुदान, सेवानिवृत्ति के पश्चात अपंग होने पर आर्थिक सहायता, पूर्व सैनिक/विधवा की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार की राशि एवं अन्य प्रयोजनों के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराना आदि कार्य शामिल हैं।

श्री मिश्रा ने जिले के समस्त पूर्व सैनिकों से 7 दिसंबर को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में दोपहर 12 बजे उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपेक्षा की है।

Aditi News

Related posts