31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सांईखेडा ,अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
साईखेडा । भारतीय किसान संघ तहसील साईखेडा द्रारा आज विधुत आफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम कनिष्ठ अभियंता को लगातार की जा रही विधुत कटौती एवं सिंचाई के लिए 7 घंटे विद्युत दिए जाने के नियम को तत्काल बदला जाए एवं 12 घंटे सिंचाई के लिए विधुत दी जाए घरों में 24 घंटे विद्युत प्रदाय की जाए किसानों के लिए दिन में बिजली दी जाए साईखेडा में 133के वी का सब स्टेशन बनाया जाए मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जयवर्धन जी भदोरिया द्रारा ज्ञापन का वाचन किया गया किसानों द्रारा बताया गया कि बारिश न होने के कारण फसल में नलकूप से पानी दिया जा रहा है परन्तु बिजली कटौती के कारण फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं फसल सूख रही है किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए विधुत विभाग के अधिकारी महोदय द्वारा समस्या को सुनकर उच्च अधिकारियों के माध्यम से शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया ज्ञापन के पश्चात तहसील अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा द्वारा ज्ञापन में सम्मलित किसानों एवं अधिकारी महोदय काआभार व्यक्त कर समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन करने की बात कही । सुरेंद्र सिंह राजपूत तहसील मंत्री माखनलाल अग्रवाल नगर अध्यक्ष राकेश खेमरिया जयवर्धन भदोरिया सुनील दुबे नितिन तिवारी जिला मीडिया प्रभारी विजय मालपानी संभागीय सदस्य सुप्यारसिह राजपूत तहसील उपाध्यक्ष भोपाल पटेल उपाध्यक्ष ललित अवस्थी हकीम पटेल जालम सिंह पटेल मालक पटेल देवेंद्र तिवारी दीपक पटेल अभिषेक धानक कमलेश राजपूत तूमडा इकाई अध्यक्ष स्वप्निल सोनी रंजीत तोमर दिग्विजय सिंह राजपूत दिनेश पचौरी बृजेश पचौरी राहुल तिवारी राघवेन्द्र बडकुर दुर्जन सिंह राजेश ठाकुर नीतेश लोधी रामशंकर शुक्ला नीलेश तोमर सूरज पटेल सहित किसान बंधु उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts