29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सांगई के स्कूल में बच्चों को मिले जाति प्रमाण पत्र 

सांगई के स्कूल में बच्चों को मिले जाति प्रमाण पत्र

गाडरवारा। जिले के कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा स्कूलो के माध्यम से छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनवाये जाने की मुहिम के सकारात्मक परिणाम दिखने लगे है एवं स्कूलो के माध्यम से बनवाये गए जाति प्रमाण पत्र छात्र छात्राओं को मिलना शुरू भी हो गए है। गत दिवस क्षेत्र के ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को लोक सेवा केंद्र से बनाये गए जाति प्रमाण पत्रों का वितरण संस्था के प्रधानपाठक धनराज धानक के मार्गदर्शन में संस्था के शिक्षको मधुसूदन पटैल, दशरथ प्रसाद जाटव, विवेक नाईक,सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, लता कहार एवं किरणलता ठाकुर ने छात्र छात्राओं को किया। इस अवसर पर संस्था के प्राथमिक शिक्षक देवेंद्र ठाकुर ने बताया की हम सभी शिक्षको ने प्रशासन के निर्देशानुसार बच्चों के पालको से दस्तावेज एकत्रित कर जाति प्रमाण पत्रों की फाइलें पूर्ण कर स्थानीय बीईओ कार्यालय में जमा की थी जहाँ से सभी आवेदन लोक सेवा केंद्र भेजे गए थे । जमा किए गए आवेदनों के आधार पर बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनकर आये है जिन्हें बच्चों को वितरित किया गया है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक में बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल एवं चीचली ब्लॉक में बीईओ एएस मसराम, बीआरसी गिरीश पटैल के सक्रिय योगदान के चलते स्कूलो के माध्यम से छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्रो को बनवाने का कार्य संचालित किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts