30.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

सालीचौका, बसुरिया के किसान के लाल ने किया फिर किया कमाल,जितैंद्र ने पावरलिफ्टिंग में जीते तीन स्वर्ण पदक

बसुरिया के किसान के लाल ने किया फिर किया कमाल

जितैंद्र ने पावरलिफ्टिंग में जीते तीन स्वर्ण पदक

सालीचौका । विगत दिवस रो पावरलिफ्टिंग द्वारा तीसरे नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 राजस्थान के झालावाङा में 17,18,19 जून 23 को आयोजित किया गया. जिसमें जितैंद्र पिता हरिशंकर अटरोइया बसुरिया ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुये *तीन स्वर्ण पदक* हासिल कर एक बार फिर कमाल दिखाया।और क्षैत्र ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

उल्लेख है कि गत वर्ष 2022 पंजाब अमृतसर झंडेवाला में नेशनल प्रतियोगिता में समीपस्थ ग्राम बसुरिया निवासी लघु किसान के 23 वर्षीय पुत्र *जितेंद्र वर्मा* कम उम्र में ही अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए।

*दो स्वर्ण पदक, एक कांस्य पदक* हासिल कर . क्षैत्र को गौरान्वित किया था, जितैंद्र की इस सफलता पर इष्ट मित्रों, परिजनों व क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

उल्लेखनीय हैं कि ग्राम बसुरिया के किसान के इस लाल ने इसके पूर्व भी कमाल दिखायें और विजेता बने।

जितैंद्र वर्मा ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा कृषक पिता ने श्री नरसिंह पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर, से 2016 में कराते हुये 2019 में अहिल्याबाई विवि इंदौर में उच्च शिक्षा के साथ शुरू की थी, खेल में पहले से ही रुचि थी अभि हाल में लोक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ,इस युवक का नाम युवा कल्याण विभाग मप्र के द्वारा विक्रम अवार्ड 2022 के लिए भी अंकित किया गया है।। बसुरिया के किसान पुत्र जितैंद्र ने बताया कि  यह अंतरराष्ट्रीय स्तरीय खेल है उन्होंने वर्ष 2017 में वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग यूनियन द्वारा आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप इंडिया 2017 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। यह प्रतियोगिता दिल्ली में दिनांक 23 से 27 अक्टूबर 2017 में आयोजित हुई थी।

इसी तरह 2018 में स्टूडेंट ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा 5th स्टूडेंट ओलंपिक इंटरनेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। यह खेल रोहतक हरियाणा मैं 10 से 12 सितंबर 2018 को आयोजित हुआ था।

2018 में ही नेशनल गेम्स द्वारा क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त हुआ। यह खेल दिल्ली नोएडा में दिनांक 5 से 6 मई 2018 में आयोजित हुआ था।

इंटर यूनिवर्सिटी 2017-18 में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा आयोजित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान पर रहे। 2022 रो पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा थर्ड नॉर्दन इंडिया रो पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए। यह खेल अजमेर में 17-18 सितंबर 2022 को आयोजित हुआ था। 2022 में रो पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल इंडियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022-23 दो स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक प्राप्त किया। यह खेल अमृतसर में दिनांक 26-27 दिसंबर 2022 को आयोजित हुआ था। जितैंद्र ने बताया कि उन्होंने इसके पहले भी अनेक राज्य स्तरीय खेलों में भी अनेक पदक प्राप्त किये हैं संभाग स्तरीय जिला स्तरीय खेलो में भी अनेक पदक प्राप्त हुए हैं। साथ ही में खेल आयोजको द्वारा कुछ विशेष सम्मान दिए हैं।।एक बार बसुरिया के इस लाल ने राजस्थान के झालावाङा में कमाल दिखाया है।

Aditi News

Related posts