39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सिहोरा जिला की मांग पर निर्णायक होगा 10 अप्रैल का आंदोलन,समाज के प्रत्येक वर्ग के समर्थन ने खड़ा किया पुनः एक नया जनांदोलन

सिहोरा जिला की मांग पर निर्णायक होगा 10 अप्रैल का आंदोलन,समाज के प्रत्येक वर्ग के समर्थन ने खड़ा किया पुनः एक नया जनांदोलन

सिहोरा– सिहोरा जिला की मांग पर पिछले 78 हफ़्तों से चल रहे आंदोलन द्वारा 10 अप्रैल को एक बड़े प्रदर्शन और रैली का आह्वान किया गया है।इस आंदोलन के पूर्व आंदोलित समिति के गैर राजनैतिक सदस्यों ने ढीमरखेड़ा, मझौली,बहोरीबंद और मझौली में जाकर जनसमर्थन हेतु सभाएँ की है।लक्ष्य जिला आंदोलन समिति को विश्वास है कि बहुत दिनों बाद एक बार फिर सिहोरा की जनता सिहोरा के सम्मान के लिए संख्या बल के साथ सड़क पर आएगी।

सामाजिक संगठन होंगे शामिल:-10 अप्रैल के प्रदर्शन में व्यापारी संघ सिहोरा,ब्राह्मण समाज सिहोरा,गायत्री परिवार सिहोरा,जैन समाज सिहोरा खितौला,सेन समाज सिहोरा,यादव समाज सिहोरा,गहोई समाज सिहोरा,ऑटो चालक संघ सिहोरा,कर्मचारी संघ सिहोरा आदि अनेक संगठनों ने समर्थन देते हुए धरने रैली में शामिल होने का ऐलान किया है।

सिलोंडी के दर्जनों ग्रामों में हुआ अनोउंसमेन्ट- खबर है कि सोमवार को होने वाले इस बड़े प्रदर्शन में सिलोंडी, दशरमन,ढीमरखेड़ा,कछारगांव, शुक्ल पिपरिया,पान उमरिया,बचैया,बहोरीबंद, मझौली,पोंडा, लमकना बरगी,खुडावल,दर्शनी, गोसलपुर,बूढ़ागर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ा संख्याबल सिहोरा पहुँच रहा है।सिलोंडी वासियों ने तो आसपास के दर्जनों ग्रामो में 10 अप्रैल को सिहोरा पहुंचने का अनोउंसमेन्ट तक कराया है।

समिति का आगे आने का आग्रह:-लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि उनके पास व्यय करने के पर्याप्त रुपये नही पर फिर भी जितना कर सके रहे है प्रयास कर रहे है।समिति ने अपनी अपील में कहा कि कोई जंग घर बैठे नही जीती जा सकती,लोकतंत्र में अपनी बात रखने का आंदोलन ही सर्वोत्तम तरीका है।उन्होंने अपील की कि 10 अप्रैल को दोपहर 2 बजे पूरे संख्याबल के साथ आएँ, सिहोरा जिला बनने से कोई नही रोक सकता।

Aditi News

Related posts