39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

स्नो गेम्स हिमाचल में स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्य प्रदेश की मानसिक दिव्यांग टीम का अंतराष्ट्रीय स्नो गेम्स 2025 इटली के लिए चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्नो गेम्स हिमाचल में स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्य प्रदेश की मानसिक दिव्यांग टीम का अंतराष्ट्रीय स्नो गेम्स 2025 इटली के लिए चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन

स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा दिनांक 12 से 17 फरवरी 2023 को नेशनल कोचिंग व चयन शिविर का नारकण्डा, शिमला हिमाचल प्रदेश में एस ओ भारत हिमाचल के सहयोग से स्नो गेम्स का आयोजन किया गया।

स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश से स्नो बोर्ड, अल्पाइन स्कीइंग व स्नो शुइंग में 03 महिला खिलाड़ी, 02 महिला कोच तथा 06 पुरुष खिलाड़ी व 03 पुरुष कोच स्नो गेम्स में सम्मलित होकर आज दिनांक 19 फरवरी 2023 को पठानकोट एक्सप्रेस से नारकण्डा से भोपाल जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर प्रातः 10:30 बजे आगमन हुआ।

एस ओ भारत मध्यप्रदेश टीम से नेशनल कोचिंग व चयन शिविर में महिला खिलाड़ी कु नम्रता ठाकुर इंदौर, कु डिम्पल सरले बैतूल, कु मिष्टी अमले भोपाल, महिला कोच श्रीमती श्वेता त्रिवेदी भोपाल व कु इशिका दीक्षित ग्वालियर तथा पुरुष खिलाड़ी श्री भानु गोस्वामी गुना, श्री विशाल विश्वकर्मा नरसिंहपुर, श्री यशवर्द्धन वाघ इंदौर, श्री नितिन सोनी जबलपुर, श्री सुमन्त काले भोपाल, श्री कृष्णा यादव बुधनी तथा पुरुष कोच श्री दुर्गेश सक्सेना गुना, श्री भूपेंद्र भट्ट भोपाल, श्री पुष्पेंद्र कुशवाहा भोपाल से सम्मलित होकर अंतर्राष्ट्री स्नो गेम्स प्रतियोगिता 2025 के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर चयन प्रक्रिया में सम्मलित हूए। तथा अगले चयन प्रक्रिया शिविर के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

दल का नेतृत्व कोच श्रीमती श्वेता त्रिवेदी तथा श्री दुर्गेश सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया।

एस ओ भारत मध्यप्रदेश से श्री दीपांकर बेनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक एस ओ भारत मध्य प्रदेश, श्री राजेन्द्र बारस्कर नेशनल ट्रेनर एस ओ भारत मध्य प्रदेश, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्री विक्रम पुरोहित सम्भाग प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश सम्भाग इंदौर, श्री राजेश करोले खेल प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश सम्भाग नर्मदापुरम, कु काजल छत्रसाल, कु प्रियंका जोनवाल, श्री कमलेश रजक अभिभावक श्री सुधीर काले, श्रीमती मंजरी काले, श्रीमती रचना वाघ, श्रीमती जया अमले, श्री गोपाल सरले ने अन्य गणमान् लोगो ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद तथा भविष्य में होने वाले चयनित शिविर के लिए शुभकामनाएं दी।

Aditi News

Related posts