37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

स्पेशल ओलम्पिक भारत मध्यप्रदेश द्वारा मानसिक दिव्यांग युथ लीडरशिप कार्यक्रम

स्पेशल ओलम्पिक भारत मध्यप्रदेश द्वारा मानसिक दिव्यांग युथ लीडरशिप कार्यक्रम

स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को अनुभूति सेवा संस्थान इंदौर मध्यप्रदेश में युथ लीडरशीप कार्यक्रम के तहत 10-10 यूथलीडर (मानसिक मन्दता) एवं 10 युथ लीडर (सामान्य) को जोड़ा गया व युथ लीडर बनाया गया। साथ ही विद्यालय के प्रशासन तथा शिक्षको को युथ लीडर कार्यक्रम की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया।

युथ लीडरशिप कार्यक्रम मे श्रीमती चंचल सलारिया सचिव अनुभति संस्थान इंदौर, श्री ठाकुर जी संस्थापक अना कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदौर, श्री विक्रम पुरोहित प्रभारी सम्भाग इंदौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अना कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में सामान्य बच्चो के साथ अनुभूति विशेष विद्यालय के बच्चों ने रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर मे रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

उक्त कार्यक्रम में श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री राजेन्द्र बारस्कर मेंटॉर युथ लीडरशिप प्रोग्राम स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री सुमंत काले युथ लीडर युथ लीडरशिप प्रोग्राम भारत मध्यप्रदेश ने युथ लीडर का चुनाव व प्रशिक्षण दिया।

Aditi News

Related posts